Happy birthday quotes for husband in hindi – इन Quotes, Messages से करें हस्बैंड को बर्थडे विश
Happy birthday quotes for husband in hindi – अगर आप भी अपने पति को बर्थडे पर स्पेशल फील कराना चाहती हैं तो इन Quotes, Shayari, Messages से करें हस्बैंड को बर्थडे विश। इन प्यार भरे Quotes, Shayari, Messages से उनका बर्थडे और भी ज़्यादा खास हो जाएगा।
Happy birthday quotes for husband in hindi – हैप्पी बर्थडे कोट्स फॉर हस्बैंड
सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं बहुत – बहुत मुबारक जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड!
करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी!
romantic birthday shayari for husband in hindi
हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन आपके बिन
दिल देता है हर पल दुआ आपको,
फिर भी मुबारक जन्मदिन आपको।
हैप्पी बर्थडे लव!
चांद को प्यारी है उसकी चांदनी,
चांदनी को प्यारी है रात
रात को प्यारी है अनमोल ज़िंदगी,
और हमें ज़िंदगी से प्यारे हैं आप।
हैप्पी बर्थडे डियर माय लव!
husband birthday status – happy birthday quotes for husband in hindi
हस्ते रहो आप करोड़ों के बीच,
महकते रहो आप लाखों के बीच
जगमगाते रहो आप हज़ारों के बीच,
जिस तरह रहता है सूरज आसमान के बीच।
हैप्पी बर्थडे लवली हस्बैंड!
Must Read: अपने दोस्तों को Miss u quotes, messages, shayari भेजें
जन्मदिन मुबारक उनको जिनसे जीवन है प्यारा,
सात जन्मों तक बना रहे यह साथ मेरा और तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे हबी!
happy birthday wishes for husband one line
मोहब्बत के सारे जज़्बात निभाएंगे,
अपनी कही हर बात निभाएंगे
और क्या तोहफा दें आपको,
जब तक है जान साथ निभाएंगे।
हैप्पी बर्थडे डियर हसबैंड!
happy birthday quotes for husband in hindi
आपकी बातों से मोहब्बत है,
आपकी खुशबू से प्यार है
हैप्पी बर्थडे है आज आपका,
पूरे घर आंगन में बहार है।
हैप्पी बर्थडे हबी!
long distance birthday wishes for husband
ये जन्मदिन खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपर वाला तुम पर खुशियां ही खुशियां बरसाए
दुआ है कि ये जन्मदिन जीवन के सारे दुख दूर कर जाए।
हैप्पी बर्थडे हबी!
Must Read: इन Romantic whatsapp status, images, quotes से अपने पार्टनर की सुबह बनाएं रोमांटिक
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो की परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराईयों से।
हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड!
heart touching birthday wishes for husband
यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, ज़िंदगी यूं ही बढ़ती रहे।
जन्मदिन की बहुत – बहुत शुभकामनाएं!
happy birthday quotes for husband in hindi
काश मेरी दुआ कुबूल हो जाये,
आपको मिले लाखों खुशियां
जो भी चाहें आप रब से,
वो पल भर में आपको मिल जाए।
हैप्पी बर्थडे लव!
चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िंदगी,
और ज़िंदगी से भी प्यारे आप।
हैप्पी बर्थडे लव!
हर लम्हा आपके होंठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे सारी ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे डियर हस्बैंड!
happy birthday quotes for husband in hindi
आज आपको कुछ बताना है,
खूब सारी खुशियों को आप पर लुटाना है
बना के आपका दिन खूबसूरत,
हर पल को आपके साथ बिताना है।
हैप्पी बर्थडे!
Must Read: इन Shayari से कहें बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे
Read more articles like : Happy birthday quotes for husband in hindi , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।