Happy Birthday wishes quotes for girlfriend in Hindi – गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर इस अंदाज़ में करें विश
Happy Birthday wishes quotes for girlfriend in Hindi – अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है तो उनको इस बार खास अंदाज़ में wishes, quotes, Shayari, images भेजकर विश कर सकते हैं। ये हार्ट टचिंग बर्थडे शायरी आपकी गर्लफ्रेंड का दिल जीत लेगी। तो चलिए यहां पढ़िए Happy birthday wishes quotes for girlfriend.
Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi – बर्थडे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
हो पूरी दिल की सब ख्वाहिशें आपकी,
मिले खुशियों का जहान सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा,
और खुदा बरसा दे आसमान सारा।
हैप्पी बर्थडे माई लव! Happy Birthday Love
best birthday gift for girlfriend
तुम्हारी इस अदा का मैं क्या ही जवाब दूं,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूं
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूं।
हैप्पी बर्थडे माई लव!
Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi – romantic birthday wishes for girlfriend in hindi
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाए होंगे आंसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा।
हैप्पी बर्थडे लव!
heart touching birthday wishes for girlfriend in hindi
हमारे लिए खास है आज का दिन,
जो हम नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ हम बस आपके लिए मांगते हैं,
फिर भी कहते हैं खूब सारी खुशियां मिले आपको।
हैप्पी बर्थडे लव!
Must Read: आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Funny good morning भेजकर गुड मॉर्निंग कहें
happy birthday sms for girlfriend in hindi
सदा दूर रहो तुम गमों की परछाईं से,
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाइयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराई से।
जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई!
happy birthday shayari for girlfriend in hindi
लम्हा – लम्हा वक्त गुज़र जाएगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जाएगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूं,
वरना बाद में बाजी कोई और मार जाएगा।
हैप्पी बर्थडे लव!
Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi – birthday wishes for gf in hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेज है।
हैप्पी बर्थडे लव!
special birthday wishes for girlfriend
मैं लिख दूं उम्र तुम्हारी चांद सितारों से,
जन्मदिन मनाऊं मैं फूलों की बहारों से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,
महफिल सजाऊं मैं तुम्हारी हसीन नज़ारों से।
हैप्पी बर्थडे माई लव! Happy Birthday Love
birthday gift for girlfriend special
हर लम्हा आपके होंठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे सारी ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
Happy Birthday Love
birthday gift for girlfriend
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम कभी ना हों जुदा,
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा,
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा!!
हैप्पी बर्थडे माई लव!
Must Read: Here’s wishing you a good morning with some refreshing videos
Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi
मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी मौजूदगी कुदरत का कोई करिश्मा है शायद,
मैं अब किसी और से इतनी मोहब्बत नहीं कर सकता जितनी तुमसे करता हूँ
तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो बस इन्हीं दुआओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे माई लव!
जब तुम कभी लड़खड़ाओ तो
जो हाथ तुम्हें सहारा दें वो मेरे हों,
जिस कंधे पर सिर रखकर
तुम्हें सुकून मिले वो मेरा हो,
जब तुम बातें करो तो तुम्हें
सुनने वाले कान भी मेरे हों,
मैं हर पल हमेशा तुम्हारे साथ रहूं।
हैप्पी बर्थडे जान!
happy birthday wishes in hindi shayari
हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं।
हैप्पी बर्थडे जान!
दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!
हैप्पी बर्थडे लव!
Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi
आज आपको कुछ बताना है,
खूब सारी खुशियों को आप पर लुटाना है
बना के आपका दिन खूबसूरत,
हर पल को आपके साथ बिताना है।
हैप्पी बर्थडे!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।
हैप्पी बर्थडे लव!
Must Read: Motivational Good Morning quotes in Hindi, Images, GIFs, WhatsApp status
Read more articles like, Happy birthday wishes quotes for girlfriend in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।