Happy Childrens Day 2020 Images Quotes: इन फोटो, मैसेज, कोट्स से दें बाल दिवस की बधाई
Happy Childrens Day Images Quotes 2020 in hindi – 14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस होता है, जिसे हर साल बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस मौके पर आप भी सभी बच्चों को childrens day images, wishes, quotes भेजकर विश करें।
childrens day wishes images quotes hindi | बाल दिवस कोट्स – Bal Diwas 2020
happy children day wishes – quotes on children day in hindi
मां की कहानी थी
परियों का फसाना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का हर मौसम सुहाना था|
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
children day wishes quotes – Happy Childrens Day Images Quotes 2020
बच्चें देश का सुनहरा भविष्य होते हैं इन्हें हमेशा मुस्कुराने दें और आगे बढ़ने दें|
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
happy childrens day quotes in hindi
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Children Day SMS – quotes on children in hindi
आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Children Day SMS & Messages – Happy Childrens Day Images Quotes 2020
सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
happy children day messages – bal diwas chacha nehru quotes with images
बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Children Day WhatsApp Messages – Happy Childrens Day Images Quotes 2020
हम हैं चाचाजी के बच्चे प्यारे,
माता पिता के हैं राज दुलारे,
आ गया चाचाजी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाए बाल दिवस।
बाल दिवस की बधाई!
Children Day WhatsApp status – bal diwas shayari
बचपन है ऐसा खज़ाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना।
बाल दिवस की बधाई!
Children Day status fb – Happy Childrens Day 2020 Images Quotes
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Children Day photo hd – bal diwas images in hindi
देश की प्रगति का हम हैं आधार,
हम करेंगे चाचा नहरु के सपने साकार।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Happy Childrens Day Images Quotes 2020
कागज़ की कश्ती बना कर खेलना
हवाई जहाज़ के पीछे दौड़ना
कभी मुस्कुराते थे,कभी रूठ जाते थे
वो बचपन के दिन हमे बहुत याद आते हैं।
बालदिवस की हार्दिक शुभकानाएं!
Must read: बाल दिवस के मौके पर जानिए जवाहरलाल नेहरू के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
हम हैं इस भारत के बच्चे
मत कहो हमें अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
हम सीधा आगे बढ़ते जाते हैं|
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Children Day wishes, images in Hindi
पूरे जीवन में सबसे अच्छा और हसीन पल सिर्फ बचपन होता है
बच्चों को खुल कर जीने दें और उन्हें आगे बढ़ने दें।
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Must read: प्रेरणा स्रोत है सुभाष चंद्र बोस की ज़िंदगी
बचपन है एक ऐसा खज़ाना
जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
खेलना-कूदना, मौज-मस्ती
वो ठाट से इठलाना |
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Happy Childrens Day Images Quotes 2020 in Hindi
बचपन की शरारते याद आती हैं
पापा की डांट याद आती है
स्कूल की शैतानियां याद आती हैं
बड़े होकर बचपन की यादें याद आती हैं |
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!
Must read: पढ़िए जवाहरलाल नेहरू के अनमोल विचार
Must read: पढ़िए बाल दिवस पर निबंध
Read more stories like: Happy Childrens Day Images Quotes 2020 in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।