Happy Daughter’s Day 2022 Wishes in Hindi – इन तस्वीरों और संदेशों से दें डॉटर्स डे की बधाई

Please follow and like us:

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi – Daughter’s Day Wishes in hindiHappy Daughter’s Day Wishes Quotes 2022 – प्रत्येक साल सितंबर महीने का चौथा रविवार डॉटर्स डे (Daughter’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस साल 25 सितंबर 2022 को डॉटर्स डे मनाया जाएगा। डॉटर्स डे के दिन बेटियों को गिफ्ट दिए जाते हैं और पूरा परिवार मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करता है। इतिहास में डॉटर्स डे मनाए जाने की शुरुआत का कोई लिखित उल्लेख नहीं मिलता और ना ही कोई ऐसा दिन कही दर्ज है, जो डॉटर्स डे की शुरुआत को प्रमाणित करें। इस मौके पर आप भी अपनी बेटी को प्यार भरे संदेश भेजेँ।Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

Buy Online Women’s Kurta Pant Palazzo and Kaftan Dress at Wholesale Price – Shop Now

Prints and Weaves Shopping1 Prints and Weaves Shopping2 Prints and Weaves Shopping3

Limited Offer – Buy Online Books in India – Buy Deepshikha Books Online at Best Prices In India

Deepshikha Books1 Deepshikha Books2 Deepshikha Books3

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi – Happy Daughter’s Day Wishes Quotes 2022

एक बेटी अतीत की सुखद यादें,
वर्तमान के हर्षित क्षण और
भविष्य की आशा और वादा है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

Must Read:Happy Daughter’s Day 2022 Status Video Download

खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।
हैप्पी डॉटर्स डे!

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार,
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढ़ेगा संसार,
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर,
लटक रही है हरदम तलवार।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

जिस घर में होती हैं बेटियाँ,
रौशनी हर पल रहती है वहाँ,
हर दम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ।
बेटी दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

पूरे घर की जान होती हैं बेटियाँ,
दो कुलों का मान होती हैं बेटियाँ,
बेटी से ही आबाद है सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता यह संसार।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

माँ, बहन, बहु की करते हैं सब आस,
पर बेटी पैदा होते ही,
क्यों हो जाते हैं कुछ लोग उदास।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Must Read:Happy Daughter’s Day 2022 Wishes in Marathi

बेटियां होती हैं ज़िंदगी में बहुत खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बेटियां सब के नसीब में कहां होती हैं,
घर जो खुदा को पसंद आए, वहां होती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

जब मेरी बेटी मुझे कहती है, कि उसे मेरी ज़रूरत है,
दरअसल उसको पता ही नहीं, कि उससे अधिक मुझे उसकी ज़रूरत है।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

बेटा अंश है, तो बेटी वंश है,
बेटा आन है, तो बेटी घर की शान है।
बेटी दिवस की बधाई!

जो प्यार से सहलाये और हमेशा मुस्कुराये,
कभी ना मुह फुलाए,वो बेटी (Daughter) कहलाये।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

घर को जो स्वर्ग बनाये,
फिर उसी घर को छोड़ जाए,
इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी,
कि उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बेटों से ज़्यादा बेटियां रिश्तो की कदर करती हैं,
तभी तो दूर रहकर भी वो अपने रिश्तो की फिकर करती हैं।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

Must Read:Happy Daughter’s Day 2022 Wishes in Tamil

खुदा की इनायत है बेटी का होना,
कुछ भी खो दो मगर बेटी ना खोना,
बिगड़े घर के भी भाग सवार देती है,
घर के लिए बेटी सब त्याग देती है।
डॉटर्स डे की शुभकामनाएँ!

बेटी वो जलता हुआ दीया है, जो चाहे कितनी भी आंधी क्यू ना आये,
अपने घर में रौशनी, रुकने नहीं देती।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

कौन-सा बेटा है जो वंश चलाता है, बेटी के विदा होने से पहले,
तो आज का बेटा खुद ही, घर से विदा हो जाता है।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

मम्मी का हाथ बटाती, पापा का नाम कराती,
कितनी मुश्किलें क्यूं ना हो, सबको हंसके गले लगाती।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

पापा का मान हो तुम, मम्मी की जान हो तुम,
भाई की शान हो तुम, पर मैं ये कैसे कहू कि – घर की मेहमान हो तुम।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

दरकार है हर जन्म में तू मिले, तुझसे हमारे फूटे भाग्य हैं खिले,
तेरी जैसी बेटी का होना उपहार है, तुझसे ही हमारा छोटा संसार है।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

हर किसी को बेटी नाम का, अनमोल हीरा नहीं मिलता,
दिल के धनी अगर आप होंगे, तभी बेटी को पा पाओगे।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Must Read:Happy Daughter’s Day 2022 Wishes in Telugu

बेटियों से जग-संसार है, इन्हीं से ही फूलता परिवार है,
ये ना हों तो घर-घर नहीं, बन कर रह जाए चार दीवार है।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

बेटियां तो वो मन्नत हैं, जिनसे घर जन्नत है,
खुशनसीब हैं वो लोग, जिन पर बेटियों के रूप में उस खुदा की रहमत है।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

जितना हो सके बेटियों को पढ़ाओ, उनके प्रति अपना फर्ज़ निभाओ,
जी भर के अपना प्यार लुटाओ, ये खुशनुमा मौका कभी ना गवाओ।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

जो माता-पिता को स्वर्ग ले जाता है, वो बेटा होता है,
और जो स्वर्ग को ही घर ले आये, वो बेटी होती है।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं,
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बेटियां बाप की आंखों में छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं,
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को पढ़ ले तो बुरा मान जाती हैं।
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Must Read – Happy Daughters day quotes, images, messages

मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है, जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है, जब तक मेरी ज़िंदगी खत्म नहीं हो जाती।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

वैसे तो हर दिन ही खास है, जब मेरी फैमिली मेरे साथ है
पर आज के दिन मुझे, एक अनूठा एहसास है,
डॉटर्स डे आज है और… मुझे अपनी लाडली पर नाज़ है।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा,
अगर दोगे उसे भी खुला आसमान, तो बेटी भी बढ़ाएगी परिवार का नाम।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Must Read:Happy Daughter’s Day 2022 Captions for Instagram

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां, परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी,
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी,
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी,
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आँखों में अपने बड़े – बड़े सपने सजाती हैं,
दुनिया से डरकर बिन सपनों के सो जाती हैं,
अरे ! किस्मत लफ़्ज छोटा पड़ जाएगा,
बड़ी किस्मतों और मन्नतों से बेटियां घर आती हैं।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी,
बेटा हीरा तो अनमोल मोती है बेटी,
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब,
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती हैं।
डॉटर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी मां – बाप की जान है।
हैप्पी डॉटर्स डे 2022!

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।
हैप्पी डॉटर्स डे!

Must Read:Happy Daughters Day 2022 Wishes in English

Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindi

happy daughters day 2022 wishes – happy daughters day 2022 quotes – happy daughters day 2022 messages – daughters day wishes from father – daughters day wishes from mother

happy daughters day 2022 shayari – happy daughters day 2022 slogans – happy daughters day 2022 thoughts – daughters day wishes from grand father

happy daughters day wishes images11

happy daughters day 2022 images – happy daughters day 2022 photos – happy daughters day 2022 pictures – daughters day wishes from grand mother

happy daughters day 2022 wallpaper – happy daughters day 2022 poster – happy daughters day 2022 banner

happy daughters day 2022 pics – happy daughters day 2022 status – happy daughters day 2022 whatsapp status

happy daughters day 2022 greetings – emotional daughters day quotes – happy daughters day 2022 lines

happy daughters day wishes images2

Must Read – The Best Daughters Day Videos
Must Read – डॉटर्स डे पर अपनी बेटी को भेजें ये प्यार भरे संदेश

tentaran google news

Read more stories like: Happy Daughters Day 2022 Wishes in Hindiहमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?