Happy Dussehra quotes images status in Hindi – यहां पढ़ें दशहरा शुभकामनाएं, Dussehra messages, Sms,Quotes
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – दशहरा हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है। इसे पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी जिसे दशहरा के नाम से जाना जाता है। इसे विजयोत्सव के रुप में मनाया जाता है। विजयादशमी के दिन सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इस पर्व पर आप भी अपने परिजनों को dussehra quotes,wishes, images भेजकर विश करें।
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – दशहरा कोट्स इमेज – happy dussehra wishes for teacher
खुशी आप के कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना
धन ही धन आए आपके आंगन में,
दशहरा के शुभ अवसर पर हमारी यही है मनोकामना।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!
quotes on dussehra in hindi – when is dussehra this year – happy dussehra wishes for instagram
बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश
यही है दशहरे का त्यौहार।
विजयदशमी की शुभकामनायें!
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – happy dussehra wishes sharechat
दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियां अपार
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार,
ऐसी शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार।
दशहरे की हार्दिक बधाई!
dussehra par 10 line in hindi – happy dussehra wishes for whatsapp
अधर्म पर धर्म की विजय,
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय,
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय,
रावण पर श्रीराम की विजय
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – happy dussehra wishes for family
Must Read: Vijayadashmi ki hardik shubhkamnaye
दशहरे की आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
happy dussehra wishes for facebook – happy dussehra wishes for boyfriend
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है। आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें!
happy dussehra images – Dussehra ki hardik shubhkamnaye
रावण का सर्वनाश हो,
श्री राम का हर हृदय में वास हो।
हैप्पी दशहरा!
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – happy dussehra wishes video download sharechat
जैसे श्री राम ने जीत ली थी लंका,
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया,
इस दशहरे मिल जाए आपको दुनिया भर की सारी खुशियां।
दशहरे की शुभकामनाएं!
Happy Dussehra whatsapp status – happy dussehra wishes for husband – happy dussehra wishes for girlfriend
Must Read: भारत की इन 10 जगहों पर नहीं होता रावण दहन
दशहरा का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार।
विजयादशमी की शुभकामनाएं!
rangoli design for dussehra – dussehra quotes
इस दशहरे हर मनुष्य बस एक नेक काम करे,
अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करे।
इसी कामना के साथ आपको विजयादशमी की शुभकामनाएं!
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – Happy dussehra wishes full hd images
शान्ति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर श्री राम को आना होगा।
विजयादशमी की शुभकामनाएं!
rangoli designs for dussehra – happy dussehra wishes in hindi sms
विजयादशमी का शुभ अवसर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति भर दे।
हैप्पी दशहरा!
happy dussehra wishes – dussehra hashtags – dussehra special food – dussehra creatives
happy dussehra wishes for best friend
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
आपको और आपके परिवार को विजयादशमी की शुभकामनाएं!
Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi – happy dussehra message for boss
भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे,
सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे।
विजयादशमी की शुभकामनाएं!
dussehra rangoli – Dussehra quotes with images – happy dussehra wishes for wife
Must Read: रावण का अंतिम संस्कार किसने और कैसे किया?
Read more stories like; Happy Dussehra images wishes quotes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।