Happy Fathers Day 2022: पिता को ये SMS, Images, Quotes भेजकर करें फादर्स डे विश
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi – इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जायेगा| यह दिन पिता के प्रेम और स्नेह को समर्पित होता है| हर बच्चे के जीवन में पिता का योगदान बहुत ज़रुरी है| पिता को स्पेशल फील करवाने के लिये दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। पिता को ये SMS, Images, Quotes भेजकर करें फादर्स डे विश।
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi | फादर्स डे 2022 कोट्स
आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक बधाई। (हैप्पी फादर्स डे)
फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों से भरा हर लम्हा होता है,
ज़िंदगी में सुनहरा हर कल होता है
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके साथ पिता हर पल होता है|
(हैप्पी फादर्स डे)
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
fathers day quotes with images and Fathers day video status
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है।
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
पापा है मोहब्बत का नाम
पापा को दें हज़ारों सलाम
कर दें फ़िदा ज़िंदगी
आये जो बच्चों के काम|
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Fathers day shayari in hindi
Must read: आखिर क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’, जानिए इससे जुड़ी ये बातें
बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
(हैप्पी फादर्स डे)
मेरा साहस, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पहचान है पिता।
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Fathers day wishes, SMS, Messages in Hindi
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में पिता का होना ज़रूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है|
(हैप्पी फादर्स डे)
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
पिता ने सिखाया है
जितना कठिन संघर्ष होगा
जीत उतनी शानदार होगी|
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Fathers day HD images download – Fathers day best slogan
Must read: Importance of a Father: Role of a father in a child’s life
अजीज़ भी वो हैं, नसीब भी वो हैं
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं
उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं|
(हैप्पी फादर्स डे)
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है
पापा किसी खुदा से कम नहीं,
क्योकि मेरी ज़िंदगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है|
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Must Read:Happy Father’s Day 2022: Wish your father with these unique free Father’s Day status videos
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सभी, अगर पिता का साथ होता है।
(हैप्पी फादर्स डे)
मंज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Must Read:I love you Papa: Beautiful heartfelt free Papa status videos and messages
Fathers day photos – Fathers day Whatsapp status images
बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो
दर्द हो चाहे, हो वो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करें,
पिता ही तो है वह जो बच्चों के लिए जिए और मरे।
(हैप्पी फादर्स डे)
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सभी अंगुलियों से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के पिता ने चलना सिखाया होगा।
आई लव यू पापा। (हैप्पी फादर्स डे 2022)
Fathers day pictures
Must read: Role of father: Different Parenting Styles – Asian Fathers vs Western Fathers
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो जिसने मेरे हर फैसले पर,
हर कदम मुझ पर भरोसा किया।
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्र गुज़ार हूं।
आपको फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Fathers day wallpaper
न हो तो रोती हैं ज़िदें, ख्वाहिशों का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता है।
(हैप्पी फादर्स डे)
Happy fathers day quotes wishes images in Hindi
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाब का हार दूं?
मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी ज़िंदगी ही वार दूं।
(हैप्पी फादर्स डे 2022)
Read More:Happy Father’s Day 2022: Moving Fathers Day quotes dedicated to all the fathers
Read more stories like; Happy fathers day quotes wishes images in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।