Goga Navami Messages Shayari in Hindi- इन कोट्स के ज़रिए दें गोगा नवमी की शुभकामनाएं
Happy goga navami images quotes wishes photo status messages shayari in hindi– हर साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी के दिन गोगा नवमी का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व राजस्थान के लोक देवता गोगादेव जी महाराज को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि गोगा जी हमारी नागो से रक्षा करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं है गोगा नवमी के बेस्ट messages, shayari, Wishes or Sms।
Goga navami messages shayari in hindi
उंगली पकड़ कर तेरी,
बढ़ता ही जा रहा हूं
जब से मैं बाबा आपकी,
चौखट पे आ रहा हूं।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Goga navami status in hindi
कैसे कह दूं मेरी प्रार्थना विफल हो गई,
जब जब मैं रोया मेरे गोगा जी को खबर हो गई।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Goga navami sms in hindi
ज़िन्दगी तुमने दी है, संभालोगे भी तुम मेरे बाबा,
आशा नहीं विश्वास है, हर मुश्किल से निकालोगे तुम बाबा।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाई जाती है गोगा नवमी?
Happy goga navami images quotes wishes
जो कुछ मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
जो कुछ भी मैंने पाया वो गोगा जी की मेहरबानी थी।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy goga navami images wishes
नीले घोड़े वाला मेरा भगवान है,
बाबा जाहरवीर बड़ा दयावान है।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Goga navami quotes in hindi
किसी को भी तू न उदास रखना,
सब को चरणों के पास रखना
गम ना आये किसी को भी प्रभु,
सभी पर अपनी दया का मान रखना।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- कबीर के ये दोहे जो देते हैं जीवन में अच्छा करने की सीख
न जाने कैसा जादू है मेरे बाबा जी के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के और आता हूं निखर के।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy goga navami images quotes wishes
बाबा कहते हैं उदास ना हो,
मैं तेरे साथ हूं
सामने नहीं आस पास हूं,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गोगा जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गोगा जी के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें ज़रूर मिलता है।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy goga navami images quotes wishes
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गोगा जी का दरबार है
देवों के देव गोगा भगवान को,
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां
गोगा जी की होगी कृपा,
है सब पर आशीर्वाद उनका।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- ये हैं श्री कृष्ण भगवान के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, यहां जाने से पूरी होगी मुराद
ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy goga navami images quotes wishes
गोगा जी की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- जानिए भगवान कृष्ण से जुड़े कुछ दिलचस्प रहस्यों के बारे में
For more stories like Happy goga navami images quotes wishes in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।