Happy Indian Air Force Day 2022 – इंडियन एयर फोर्स डे Quotes, Images, Sms, Slogan, Shayari, Status

Please follow and like us:

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी। हर साल इस दिन को इंडियन एयरफोर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु सुरक्षा और वायु युद्ध आदि का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। आज़ादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था। भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं Indian air force shayari, quotes, sms, Wishes.happy indian air force day wishes quotes images

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – इंडियन एयर फोर्स डे कोट्स

इंडियन एयर फोर्स डे की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Must read: Amazing facts to know about the Indian Air Force

indian air force day quotes with images1

भारतीय वायुसेना, पराक्रम और देश सेवा की अद्भुत मिसाल है, जिस पर हमें गर्व है।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Indian air force day wishes – indian air force slogan

भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर संपूर्ण देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

indian air force day quotes with images3

भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे साहसी वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – indian air force planes

हमारी तरफ से पूरे देशवासियों को भारतीय वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

indian air force day quotes with images5

Indian Air Force Day Shayari Stataus Quotes in Hindi

हम भारतीय वायुसेना के सभी बहादुर जवानों को नमन करते हैं,
जिनके राष्ट्रसमर्पण एवं कर्तव्य परायणता से हम सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस करते हैं|
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Must Read: हिम्मत और जज़्बे की मिसाल भारतीय वायु सेना, जानें उनसे जुड़े रोचक फैक्ट्स

indian air force day quotes – indian air force day 2022 theme

देश के वीर जवानों और भारत माता के वीर सपूतों को हमारा शत् – शत् नमन।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images7

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi

समस्त वायु सैनिकों एवं देशवासियों को “भारतीय वायुसेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।

Indian air force fighter planes 2022 –  Indian Air Force Day Shayari in Hindi 

आकाश के रक्षकों को पूरे देश का सलाम।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images9

Must Read: यहां पढ़ें इंडियन एयर फोर्स डे कोट्स, एसएमएस

 Happy Indian Air Force Day Shayari – Air Force Motivational Quotes in Hindi

भारतीय वायुसेना हमारे राष्ट्र के लिए अनुकरणीय साहस, दृढ़ संकल्प और त्रुटिहीन सेवा का एक शानदार उदाहरण है।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian airforce day – airforce day – indian air force day drawing

पंख उनकी ज़रूरत नहीं, वो लोग जज़्बे से हवाओं में हैं,
इश्क़ किया देश की मिट्टी से, ज़िन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images11

Indian Air Force Day Status in Hindi – Indian Air Force Day Shayari Stataus Quotes in Hindi

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज़ चुकाऊंगा,
शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – Indian Air Force Attitude Status in Hindi

ज़मीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता,
पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नहीं सकता
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी,
हिंदुस्तान के आसमान की ओर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images13

Indian Air Force Day Attitude Status – Indian Air Force Attitude Status in Hindi

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूं,
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Indian Air Force Whatsapp status video download

वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से।
(फ़हीम जोगापुरी)

indian air force day quotes with images15

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – Indian air force day captions

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर नहीं की जाती।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022! 

indian air force day greetings – indian air force day 2022

उड़ानों में दम इतना है कि मौत भी सामने आए तो कहते हैं कि ज़रा रुक जा,
अभी और भी देश के दुश्मन मारने हैं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images17

हमें न खबर लगी कुछ, न पता चला ठिकाना,
पर फौजी को मालूम था, कहां है बम गिराना
कानों कान न भनक लगी मकसद था मिटाना,
भारत को था अपना शोर्य दुश्मन को दिखाना।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Must read : Indian Air Force Day status video whatsapp download

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – Indian Air Force Day Shayari Stataus Quotes in Hindi

हौसला बारूद रखते हैं,
वतन के कदमों में जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की,
हम फौजी हैं फौलादी जिगर रखते हैं।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images19

Indian air force day date

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं, पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi – indian air force slogan

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूंगा।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day quotes with images21

भारत एक सुनहरा पक्षी है और वायुसेना इसकी नई शाखा है।
हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022!

indian air force day posters – indian air force day poster – air force day poster

For more articles like, Happy Indian Air Force Day wishes quotes images in Hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिएYouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?