Happy Janmashtami Images Quotes Status Wishes in Hindi – कृष्ण जन्माष्टमी Messages, Sms,स्टेटस
Happy Janmashtami images quotes status wishes in hindi– हिन्दू धर्म में जन्माष्टमी को श्री कृष्णा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को लोग बड़े ही धूम- धाम से मनाते हैं। हिन्दू धर्म में इस त्योहार का बहुत महत्व है| इस दिन लोग भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा भाव से निर्जला व्रत रखते हैं। इस पर्व को और खास बनाने के लिए लोग अपने चाहने वालों को मैसेज भेजते हैं। आप भी कृष्ण जन्माष्टमी पर इन चुनिंदा मैसेज के ज़रिए अपने करीबियों और कृष्ण भक्तों को दे सकते हैं जन्माष्टमी की बधाई।
Happy Janmashtami Wishes images 2022 – happy janmashtami images quotes status wishes
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
हैप्पी जन्माष्टमी!
Happy Janmashtami Wishes images 2022 – Krishna Jayanthi images
Happy janmashtami quotes photo in hindi
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
happy janmashtami sms images in hindi – krishna jayanthi images
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
Must Read: Happy Krishna Janmashtami Images
Hindi sms janmashtami Images – krishna jayanthi images
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी! Happy Janmashtami
happy janmashtami status in hindi – happy janmashtami images quotes status wishes
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami hindi shayari sms
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Must Read: Radha Krishna Status Images in Hindi
krishna janmashtami shayari image
कन्हैया की महिमा,
कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
Janmashtami hindi shayari sms
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
हैप्पी जन्माष्टमी!
Happy Janmashtami images quotes status wishes
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान
जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Must Read: जानिए भगवान कृष्ण से जुड़े कुछ दिलचस्प रहस्यों के बारे में
Janmashtami Quotes In Hindi – happy janmashtami images quotes status wishes
राधा की भक्ति,
मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
हैप्पी जन्माष्टमी!
Happy Janmashtami Status In Hindi
पलकें झुके और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नज़र कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Janmashtami greeting in hindi – happy janmashtami images quotes status wishes
राधा की चाहत है कृष्णा,
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे- कृष्णा”।
हैप्पी जन्माष्टमी!
Must Read : कौन-कौन सी मिठाइयां भगवान श्रीकृष्ण को पसंद है
Krishna Janmashtami Status Images for Whatsapp
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे हैं,
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे हैं
एक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे हैं।
हैप्पी जन्माष्टमी!
happy Janmashtami images quotes status wishes
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।
Happy Janmashtami
Must Read : जानिए कब है कृष्ण जन्माष्टमी और इसका शुभ मुहूर्त
Happy krishna janmashtami hindi sms messages
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मज़ा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
Must Read : भगवान श्री कृष्ण जी के 108 नाम और अर्थ
Happy Janmashtami images quotes status wishes, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।