Happy Mother’s Day Quotes Images Slogans in Hindi – मदर्स डे पर अपनी मां को Quotes, Images भेजकर करें विश
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi – माँ दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की ज़रूरत नहीं। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। हर बच्चे के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है। ‘मदर्स डे’ के दिन सभी लोग अपनी मां के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आते हैं। इस मौके पर आप भी अपनी माँ का सम्मान करें और उन्हें mother’s day quotes images, slogans शेयर करें।
happy mothers day date 2022 – which date of mothers day 2022 – mothers day date 2022 – date of mothers day 2022
मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को आता है – 9th May 2022
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi – Mother’s day quotes images slogans in Hindi – मदर्स डे कोट्स
सारे जहां में नहीं मिलेगा प्यार इतना
मां के पैरों में मिलेगा सुकून जितना।
(हैप्पी मदर्स डे 2022
Mothers day Shayari in Hindi – happy mother day 2022
हमेशा मुस्कुराती रहती है
अपने गम को हर वक्त छुपाती है
वो माँ है, हमें हमेशा हंसना सिखाती है।
(हैप्पी मदर्स डे)
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज़ क्या होती है
सब कहते हैं कि जान होती है
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो
इश्वर का सबसे बहेतरीन रूप माँ होती है।
(हैप्पी मदर्स डे)
happy mothers day mom quotes – happy mothers day 2022
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में,
मगर याद रखना बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
(हैप्पी मदर्स डे 2022)
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
Must read: टीवी की ये हसीनाएं हैं सुपर मॉम्स, सिंगल मदर बनकर की बच्चों की परवरिश
Madre meaning – mother day 2021
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।
(हैप्पी मदर्स डे)
mothers day quotes in hindi with images
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो ज़मी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
(हैप्पी मदर्स डे)
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
सारी रौनक देख ली दुनिया की, मगर जो सुकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
(हैप्पी मदर्स डे)
happy mothers day wishes quotes images
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जाएं
मगर जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
(हैप्पी मदर्स डे 2022)
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
Must read: ये हैं शिक्षा और मनोरंजन के माध्यम से बाल श्रम के खिलाफ काम करने वाली 5 महिलाएं
mothers day in 2022 – happy mothers day 2022
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
(हैप्पी मदर्स डे)
mothers day others day images – mothers day wallpaper download 2022
inspiring mothers day messages in hindi
लब पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती।
(हैप्पी मदर्स डे)
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
(हैप्पी मदर्स डे 2022)
happy mothers day 10 May – happy mothers day images 2022 – mothers day quotes
mothers day WhatsApp status download video and images
Must read: सिन्धुताई सपकाल, एक ऐसी शख्सियत जो बनी अनाथ बच्चों का सहारा
Mother days for army – mothers day HD images download – mothers day slogans
आँगन में मेरी माँ की निगाहें हर शाम मुझे तकती हैं
जिस आँगन में मेरी नन्ही गुड़िया चहकती है
किसी गजरे की खुशबू यहाँ तक मुझे आती है
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
मुझे जल्दी से बुला लेना भारत माँ
मैं अपनी मिट्टी की खुशबू में अपना बचपन छोड़ आया हूँ|
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi
Must read:Download best Maa WhatsApp status videos
mothers day wishes messages SMS in Hindi
माँ के दर्द का अंदाज़ा नहीं लगा पाओगे
जिसने अपने लाल को खोया है
तुम उसकी आँख में दुःख का एक आँसू न पाओगे
सरहद पर आँचल में दुआएं बांधकर उसे भेजती है
जब आँगन में वो तिरंगे में आता है तो उसी आँचल से वो अपने आँसू पोंछती है
इतने पर भी वो मन में अभिमान लिए देश के सब बेटों से यही कहती है
ये भारत भी तुम्हारी माँ है, हम माँ तो सिर्फ तुम्हारी नाम की रहती हैं|
mothers day photos download – mothers day 2022 Shayari in hindi
mothers day pictures download – mothers day quotes with images
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ|
Must read: Download best Mother’s Day WhatsApp status videos
Must read: Mothers Day quotes in English
Happy Mothers Day Wishes Quotes Images in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।