Teachers Day Quotes Wishes – Shikshak Diwas 2022 par shayari: यहां पढ़ें टीचर्स डे मैसेज, कोट्स और संदेश
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – Shikshak diwas status in hindi – 5 सितंबर को हर साल भारत में टीचर डे मनाया जाता है। छात्र टीचर्स के प्रति अपने प्यार और भावनाओं को प्रकट करने के लिए अगल-अगल तरह से टीचर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप भी इस बार अपने किसी शिक्षक को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इन Quotes ,Message, shayari के ज़रिए आप भी अपने टीचर को कहिए हैप्पी टीचर्स डे।
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – Teachers’ day wishes for yoga teacher
डॉक्टर अब्दुल कलाम- Dr. APJ. Abdul Kalam – teachers day wishes for mentor
अध्यापन एक पवित्र माध्यम है। इसके ज़रिए चरित्र निर्माण और व्यक्ति के भविष्य को संवारा जा सकता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे अध्यापक के तौर पर याद रखेंगे तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।
Must read: Happy Teachers Day images 2022 wishes quotes pictures messages greetings card
ब्रैड हेनरी-Brad Henry Love – teachers day wishes for mentor
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा, कल्पना को साकार और अध्ययन के लिए प्रेम जगा सकता है।
Happy teachers day shayari in hindi – Teachers day wishes for coach
जॉन हेनरिक क्लार्क – John Henrik Clarke
एक अच्छा शिक्षक उस मनोरंजन करने वाले की तरह है जो सबसे पहले उसे सुनने या देखने वाले का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके बाद वो उन्हें शिक्षा देता है।
कबीर दास (kabir Das) – Guru mahima kabir dohe – Teachers’ day wishes for new teacher- Teachers’ day wishes for online classes
गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्हीं दान॥
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das) – Kabir dohe guru ki mahima – Teachers’ day wishes for new normal – Teachers’ day wishes for old teachers
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das) – Kabirdas ke dohe guru mahima – Teachers’ day wishes for principal
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काको लागूं पायं।
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय।।
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das) – Sant kabir dohe guru mahima –
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:happy teachers day quotes wishes unique messages
कबीर दास (kabir Das) – गुरू महिमा कबीर के दोहे
गुरु आज्ञा मानै नहीं,
चलै अटपटी चाल।
लोक वेद दोनों गए,
आए सिर पर काल॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:happy teachers day quotes wishes unique messages
कबीर दास (kabir Das) – Guru pe kabir ke dohe
गुरु बिन ज्ञान न उपजै,
गुरु बिन मिलै न मोष।
गुरु बिन लखै न सत्य को,
गुरु बिन मिटे न दोष॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – Teachers’ day wishes for math teacher
कबीर दास (kabir Das)
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,
गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट।
अंतर हाथ सहार दै,
बाहर बाहै चोट॥
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das) – Teachers day wishes for college professor
गुरु पारस को अन्तरो,
जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे,
ये करि लेय महंत॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:Download best Teachers Day 2022 videos to dedicate to your teachers right from school to college
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – Teachers day quotes for phd guide – Shikshak diwas status video download
कबीर दास (kabir Das)
गुरु शरणगति छाडि के,
करै भरोसा और।
सुख संपती को कह चली,
नहीं नरक में ठौर॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must read: कबीर के ये दोहे जो देते हैं जीवन में अच्छा करने की सीख
कबीर दास (kabir Das) – Teachers day wishes for lover
यह तन विष की बेलरी,
गुरु अमृत की खान।
सीस दिये जो गुरु मिलै,
तो भी सस्ता जान॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – Teachers day wishes for friend – Shikshak diwas status hindi – Shikshak diwas par sandesh – Shikshak divas status video
कबीर दास (kabir Das)
सब धरती कागद करूँ,
लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूँ,
गुरु गुण लिखा न जाय॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:Happy Teachers Day 2022 Status Video
कबीर दास (kabir Das)
गुरु सों ज्ञान जु लीजिए,
सीस दीजिए दान।
बहुतक भोंदू बह गए,
राखि जीव अभिमान॥
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das)
कबीर ते नर अन्ध हैं,
गुरु को कहते और।
हरि के रुठे ठौर है,
गुरु रुठे नहिं ठौर॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:Thank you message from teacher to students on teachers day
Happy Teachers Day Quotes Images Wishes – शिक्षक दिवस पर वृत्तांत लेखन – शिक्षक दिवस कब से मनाया जाता है – शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश – शिक्षक दिवस का महत्व – शिक्षक दिवस पर कविता – शिक्षक दिवस पर निबंध 10 लाइन
कबीर दास (kabir Das)
गुरु को सिर राखिये,
चलिये आज्ञा माहिं।
कहैं कबीर ता दास को,
तीन लोक भय नहिं॥
हैप्पी टीचर्स डे!
कबीर दास (kabir Das) – Teachers day best wishes in hindi – shikshak diwas par nibandh – shikshak diwas in hindi – shikshak diwas par kavita – shikshak diwas par bhashan – shikshak diwas par shayari
कबीर ते नर अंध है,
गुरु को कहते और।
हरि के रूठे ठौर है,
गुरु रूठे नहिं ठौर॥
हैप्पी टीचर्स डे!
Must Read:Happy Teachers Day 2022 Images Quotes, Wishes, Status, card, gifts, Pictures and Images
Happy teachers day quotes in hindi – Teachers day wishes for mentor
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल,
है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरु रहें अनमोल!
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!
Happy teachers day shayari in hindi on guru – Teachers day wishes for office boss
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान बताने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read:Teachers day wishes for mom dad coach boss
Happy teachers day sms in hindi – Teachers day wishes for brother – shikshak diwas ki shubhkamnaye – shikshak diwas shayar
जो बनाए हमें इंसान,
जो सिखाए सही-गलत की पहचान
देश के उन गुरुओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Best teachers day sms in hindi – Teachers day wishes for sister
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर,
तो साहस वही बढाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम!
Must Read:Teachers Day Status Video
Teachers day quotes status in hindi – Teachers day wishes for father – shikshak diwas par vrutant lekhan
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी, सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए आप शिक्षक कहलाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy teachers day status for whatsapp and fb – Teachers day wishes for mother
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must read: जानिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
Teachers day slogan quotes status – Teachers’ day wishes for kindergarten
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Teachers day quotes in hindi – Teachers’ day wishes for uncle – shikshak diwas par sandesh lekhan
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!
Must Read:Teachers day wishes for teachers principal
Teachers day status for whatsapp – Teachers’ day wishes for easy
शनि बनकर आये जो हमारी ज़िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy teachers day message in hindi – Teachers’ day wishes for parents in english
जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े,
नया रास्ता दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं!
Must Read:Shikshak Diwas Status Video Images Download
Teachers day poems in hindi – Teachers’ day wishes for by students
आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बताई,
बारंबार नमन करता हूं आपको, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई!
Happy teachers day facebook whatsapp status – Teachers’ day wishes for elder brother
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
हैप्पी टीचर्स डे!
Happy teachers day quotes shayari sms wishes – Teachers’ day wishes for ma’am
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार|
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must read: teachers Day – Why and how of Teachers’ Day
Must Read:Teachers day quotes for mother father friend coach
To read more stories like Happy Teachers Day Quotes Images Wishes in Hindi,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।