Happy World Family Day 2023 Quotes in Hindi – यहां पढ़ें परिवार से जुड़े कुछ अनमोल सुविचार
Happy World Family day wishes quotes images 2022 in Hindi – हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या A/RES/47/237 के द्वारा हर साल 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाने की शुरुआत हुई थी। हर साल इसकी अलग- अलग थीम रखी जाती है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आप भी अपने परिवार को भेजें ये International Family Day Images, Quotes, Shayari.
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi – International day of families 2023
जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं,
उसी घर में भगवान बसते हैं।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023)
Global family day 2023 – world family day 2023 – family day 2023
Happy International Day of Families 2023
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस)
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi
परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023)
National family day 2023 – International family day
family day quotes – inspirational quotes about family strength – quotes about family problems
family time quotes – quality time with family – family bonding moments quotes – happy family quotes
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023)
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi
जिसके पास परिवार का साथ है,
पास उसके भगवान की सौगात है
जब मुश्किलों में कोई काम ना आए,
वो परिवार ही है जो साथ निभाए।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस)
World family day quotes on International Day of Families
I love my family quotes – funny family quotes – my happy family quotes – missing family quotes
माँ-बाप होते हैं परिवार की जान,
बच्चे होते हैं परिवार की शान।
(हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2023)
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi
Must read: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है और कब हुई इसकी शुरुआत
soldier missing family quotes – army strong family quotes – family time quotes for Instagram
परिवार पर अनमोल वचन – International Family Day Quotes 2023
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार है।
(जॉन वुडन)
family video call quotes – quarantine video call with friends quotes
हम एक मकान में रहते हैं, वो घर तब बनता है जब हम अपने परिवार के साथ रहते हैं।
(एंथोनी लिक्सिओने)
family day Images HD download
अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
(अनजान)
rashtriya parivar divas 2023 – parivar diwas shayari in hindi
एक परिवार उस पेड़ की तरह है जो तेज़ धूप में छाया देता है।
(अनजान)
Must Read:Family day: Wish your family with these unique Family day status videos
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi
एक परिवार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए सबकुछ है।
(माईकल जे. फॉक्स)
family day HD pictures and wallpaper download
एक परिवार अपने बच्चे की जड़ों को मज़बूत करता है।
(अनजान)
family day wishes SMS messages greetings in Hindi
अगर आप एक गुलाब हैं तो आपका परिवार एक गुलदस्ता है जिसमे आप सुरक्षित रहते हैं।
(अनजान)
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi
जो समय मैंने अपने परिवार के साथ बिताया है वो सबसे सुखद दिन है।
(थॉमस जैफर्सन)
family day wishes photos download – family day WhatsApp status download images and video
Must Read: Happy World Family Day Quotes Images: Theme, Significance, and more
Happy World Family day wishes quotes images in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।