भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दमदार खिलाड़ी हैं हरमनप्रीत कौर
Harmanpreet Kaur biography – हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ये अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं। साल 2017 में क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत को खेल मंत्रालय द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। तो जानिए इनके बारें में
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना बनी आईसीसी 2018 की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जाने खास बातें
- हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ। इनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के खिलाड़ी हैं।
- हरमनप्रीत की प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही विद्यालय से पूरी हुई। ये बचपन से ही क्रिकेट खेलना चाहती थी इसलिए इन्होंने जियान ज्योति स्कूल अकादमी में दाखिला लिया और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
- यहां उनको कमलदेश सिंह सोढ़ी ने खेल का प्रशिक्षण दिया। ये अपने करियर के शुरुआती दिनों में पुरुषों के साथ खेला करती थी।
- हरमनप्रीत ने साल 2009 में वीमेन इंटरनेशनल की शुरुआत की थी। उस समय इनकी उम्र मात्र 20 साल थी।
ये भी पढ़ें- जानें,कौन हैं अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज़ हज़रतुल्ला ज़ज़ाई
- जून 2009 में इन्होंने अपना टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। यह टूर्नामेंट 2009 आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी-20 था।
- साल 2012 में महिला टी-20 एशिया कप के फाइनल मैच में इन्होंने भारतीय क्रिकेट महिला टीम की कप्तानी की। इनकी कप्तानी में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीता।
- साल 2013 में इन्हें बांग्लादेश टूर के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस सीरीज़ में एकदिवसीय मैच खेले जाने थे।
- इस सीरीज़ में इन्होंने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके थे।
- 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने जीवन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और मात्र 115 गेंदों पर 171 रन बनाए।
- इसमें इन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। महिला विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम है।
- अक्टूबर 2018 में इन्हें वेस्टइंडीज़ में आईसीसी महिला विश्व टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया।
- इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में खलते हुए इन्होंने 51 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली और टी-20 महिला क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली महिला बन गई।
- ये वीरेंद्र सहवाग की बहुत बड़ी फैन हैं।
- साल 2014 में इन्होंने भारतीय रेलवे के लिए भी काम किया है।
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटरों की दिलचस्प लव स्टोरी, जानें कैसे लव में बोल्ड हुए यह खिलाड़ी
For more stories like Harmanpreet Kaur biography, follow us on Facebook, Twitter, and Google+.