जानिए हरनाज़ कौर संधू के बारे में, जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi – “महान चीज़ें उनके साथ होती हैं जो विश्वास करना, कोशिश करना, सीखना और आभारी होना बंद नहीं करते हैं”, उपरोक्त कथन का अनुसरण करने वाली चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गई। ये मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले साल 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता और साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। हरनाज़ कौर संधू मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं। इनके मिस यूनिवर्स 2021 बनने की घोषणा के बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। आज हम आपको हरनाज़ कौर संधू के जीवन और उनके यहां तक के सफर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
हरनाज़ कौर संधू का आरंभिक जीवन
- हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में हुआ। वह एक सिख परिवार से हैं। अपनी आरंभिक शिक्षा इन्होंने शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की।
- उसके बाद इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से स्नातक किया। वर्तमान में वह परास्नातक (Masters) की पढ़ाई कर रही हैं।
- हरनाज़ कौर संधू को बचपन से ही मॉडलिंग का काफी शौक था। प्रोड्यूसर उपासना सिंह के निर्देशन में इन्होंने दो पंजाबी फिल्मों यारा दियां पू बारां, बाई जी कुट्टांगे आदि में अभिनय किया है। ये दोनों फिल्में अगले साल रिलीज़ होने वाली हैं।
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
- इनके पिता पीएस संधू एक व्यापारी हैं। संधू के भाई का नाम हरनूर सिंह है। संधू के अनुसार, उन्हें जीवन में कुछ अलग करने की प्रेरणा अपनी मां डॉ. रविंदर कौर से मिली है, जो एक सफल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
- जब संधू केवल 17 साल की थी, तब उनके दुबलेपन को लेकर अक्सर लोग उनका मज़ाक उड़ाया करते थे जिस कारण वह काफी समय तक अवसाद में भी रही, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह लगातार आगे बढ़ती रही।
- संधू के सफल जीवन का मंत्र यह है कि हमें अपनी फिटनेस का ख्याल ज़रूर रखना चाहिए, तभी हम अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
- इसके अलावा, संधू को बचपन से ही खाना (मक्के की रोटी और सरसों का साग) बहुत पसंद है और वह हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, ट्रैवलिंग, डांस आदि भी काफी एंजॉय करती हैं।
Must read: जानिए सुष्मिता सेन की लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
करियर की शुरुआत – Harnaaz Kaur Sandhu
- हरनाज़ कौर संधू ने अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू कर दी थी। तब इन्होंने एक स्टेज शो से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
- इसके साथ ही इन्होंने काफी छोटी उम्र से ही “पेजेंट” नामक एक पब्लिक एंटरटेनमेंट कार्यक्रम में भाग लेना आरंभ कर दिया था। तभी से इनके सफल मॉडलिंग करियर की शुरुआत हो गई।
- साल 2017 में हरनाज़ कौर संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद साल 2018 में संधू मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के खिताब से नवाज़ी गईं।
- इस दौरान इन्होंने द लैंडर्स म्यूज़िक वीडियो ‘Tarthalli’ में भी काम किया। फिर साल 2019 में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का ताज अपने नाम किया।
- वर्तमान में इन्होंने 75 देशों की खूबसूरत महिला प्रतिभागियों को हराकर 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहना है जिसका श्रेय हरनाज़ कौर संधू ने अपने परिवार और प्रियजनों को दिया है।
Must read: Check out names of Miss Universe title winners since its inception in 1952
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
मिस यूनिवर्स 2021
- हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता में जब टॉप 3 में पहुंच गई थी तब इस दौरान उनसे एक प्रश्न किया गया था कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? जिसका जवाब देते हुए हरनाज़ कौर संधू ने कहा कि आपको मानना होगा कि आप इस सम्पूर्ण संसार में अद्वितीय हैं और यही बात आपको सबसे अलग और खूबसूरत बनाती है। आप अपने लिए बोलें, क्योंकि अपने जीवन के नेता आप खुद हैं।
- हरनाज़ कौर संधू के इस जवाब को सुनकर हर कोई उनसे प्रभावित हो गया जिसके बाद उन्हें टॉप 3 प्रतिभागियों में से मिस यूनिवर्स 2021 चुना गया। इस दौरान हरनाज़ कौर संधू की ताजपोशी पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने की।
- जानकारी के लिए बता दें कि हरनाज़ कौर संधू ने इसी साल सितंबर में आयोजित डीवा मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान इन्होंने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई सारे अभियान भी चलाए थे।
- इसके बाद इन्होंने इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 की इस प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत दर्ज की। ऐसे में देशभर की उम्मीदों पर खरी उतरी हरनाज़ कौर संधू की सफलता पर सम्पूर्ण देशवासियों को गर्व है।
View this post on Instagram
Harnaaz Sandhu Biography in Hindi,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।