Hatho ka rukhapan kase dur kare – रूखे और बेजान हाथों के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Please follow and like us:

Hatho ka rukhapan kase dur kareSardiyo me hath ki dekhbhal kaise kare – skin care tips for winter in hindi – सर्दियां आते ही हाथों की स्किन रुखी और बेजान होने लगती है। रुखी त्वचा की वजह से लोगों को काफी परेशानी होने लगती है उन्हें बार – बार अपने हाथों में क्रीम लगानी पड़ती है। कई बार लोग इससे छुटकारा पाने के लिए दवाईयों का उपयोग भी करते हैं। तो चलिए आज हम आपको हाथों की रुखी त्वचा से निजात दिलाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप रुखी त्वचा को ठीक कर पाएंगे। hatho ka rukhapan kase dur kare

Hatho ka rukhapan kase dur kare – हाथों की रुखी त्वचा के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies For hand

एलोवेरा लगाएं – hath ki Dry skin ke liye gharelu upayaloevera

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं  जो स्किन को रुखी और बेजान होने से बचाते हैं। इसको लगाने से खुजली, रैसेज और रुखापन नहीं आता। अपने हाथों पर रोज़ाना दिन में दो बार एलोवेरा जेल लगाएं, इससे आपके हाथ रुखे नहीं होंगे और ये मॉइस्चराइजर का काम करेगा। आप चाहें तो पतंजलि का एलोवेरा जेल लगा सकते हैं, ये आपके हाथों की प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने में मद्द कर सकता है।

शहद का उपयोग करें – hand care tips home remedies in hindihoney

शहद में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो हाथों की त्‍वचा को मुलायम बनाने का काम करते हैं। अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप रोज़ाना हाथों पर शहद लगाएं। यह हाथों की त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। आप पतंजलि का शहद भी अपने हाथों पर लगा सकते हैं इससे आपके हाथ मुलायम हो जाएंगे।  इसे आप पतंजलि के किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं।

Must Read: सर्दियों में सीने में कफ नहीं जमने देगा ये घरेलू नुस्खा

नारियल तेल हाथों पर लगाएं – sardi mein hathon ki dekhbhal kaise karecoconut oil

नारियल के तेल को कोकोनट ऑयल भी कहा जाता है। स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से बचाने में ये मदद करता है। अपने ड्राई हाथों पर आप दिन में और रात में नारियल का तेल लगाएं और इससे मसाज करें। इससे आपके हाथ मुलायम और खूबसूरत हो जाएंगे।

Hatho ka rukhapan kase dur kare

नींबू का जूस लगाएं – hathon ki dekhbhal kaise karenlemon juice

नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है इसलिए ये त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है। नींबू में पोटेशियम भी होता है जो हाथों की रुखी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है। हाथों की ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में ये बहुत उपयोगी है।

Must Read: सर्दियों में अपनी स्किन का ऐसे रखें ख्याल

मिल्क क्रीम, शहद लगाएं – sardi mein hathon ki dekhbhal kaise karemilk

मिल्क क्रीम में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हाथों की स्किन के मॉइश्चर को बनाए रखता है। रोज़ाना मिल्क क्रीम में शहद को मिलाकर लगाएं, इससे आपको जल्दी फायदा होगा।

Hatho ka rukhapan kase dur kare

पेट्रोलियम जेली लगाएं – hand care tips home remedies in hindi

पेट्रोलियम जेली को एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है। पेट्रोलियम जेली हाथों की त्वचा की परत की सुरक्षा करता है और हाथों को मुलायम बनाता है।

ऑलिव ऑयल लगाएंolive oil

ऑलिव ऑयल से हाथ कोमल बनते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो रूखे हाथों को मुलायम और कोमल बनाने का काम करते हैं। इससे आपके हाथों में मॉइश्चर बना रहता है।

Must Read: सर्दियों में ड्राई स्किन का कैसे रखें ख्याल

Read more stories like; Hatho ka rukhapan kase dur kare, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?