जानें,कौन हैं अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज़ हज़रतुल्ला ज़ज़ाई
Hazratullah zazai biography – अफगानिस्तान के हज़रतुल्ला ज़ज़ाई ने अभी हाल ही में एक टी-20 मैच में महज़ 71 बॉलों पर 162 रन बना दिए| उनकी इस कमाल की बल्लेबाज़ी ने उन्हें हर जगह प्रसिद्ध कर दिया है| तो चलिए हम भी जानते हैं इस नए और बेहतरीन खिलाड़ी को ज़रा करीब से|
- हज़रतुल्ला ज़ज़ाई का जन्म 23 मार्च 1998 को अफगानिस्तान में हुआ|
- बचपन से ही उनके अंदर क्रिकेट का जुनून था| छोटी उम्र से ही उन्होंने खुद को क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया|
- डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके बल्ले का जलवा चला और चयनकर्ताओं की नज़र उनपर पड़ी|
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
- दिसंबर 2016 में महज़ 18 साल की उम्र में उन्हें अफगानिस्तान की नेशनल टीम के लिए चुन लिया गया|
- इसी साल उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया|
- हज़रतुल्ला ज़ज़ाई अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए अफगानिस्तान में प्रसिद्ध हैं|
- टी-20 में वह अफगानिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं|
- अक्टूबर 2018 में हुए अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में उन्होंने छह बॉलों पर छह छक्के लगाकर अपना नाम हर जगह फैला दिया|
ये भी पढ़ें: ये पांच क्रिकेट खिलाड़ी हैं भारत के फील्डिंग स्टार्स
- उस मैच में उन्होंने 12 बॉल में अपना अर्द्धशतक पूरा किया| इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम फास्टेस्ट फिफ्टी की लिस्ट में भी शामिल करवा लिया|
- 2018 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 22 बॉलों पर अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया|
- यह किसी भी अफगानिस्तानी क्रिकेटर के द्वारा लगाया गया सबसे तेज़ अर्द्धशतक था|
- 23 फरवरी 2019 में खेले अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड टी-20 में हज़रतुल्ला ज़ज़ाई अपनी अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिया|
- उन्होंने 71 बॉल खेलकर नाबाद 162 रन बनाए|
- 261.29 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाए|
- इसी के साथ अब वह इंटरनेशनल टी-20 में दूसरे हाई स्कोरर बन गए हैं| उनसे आगे 172 रन बना चुके आरोन फिंच हैं|
- हज़रतुल्ला ज़ज़ाई ने अभी तक 5 टी-20 खेले हैं और इसमें 30 छक्के और 27 चौके लगाकर उन्होंने 347 रन बनाए हैं|
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप विजेता बन चुके हैं यह देश
For more stories like hazratullah zazai biography, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें