Brahmi ke fayde in hindi – दिमाग और सेहत के लिए वरदान है ब्राह्मी, जानें इसके अद्भुत फायदे

brahmi ke fayde

Brahmi ke fayde in hindiआयुर्वेदिक जड़ी बूटी है ब्राह्मी। इसके कई फायदे हैं। प्राचीन काल से चिकित्सा के क्षेत्र में इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये कई बीमारियों को दूर करने में कारगर है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में एक औषधी के रूप में किया जाता है। ब्रेन बूस्टरके नाम से भी इसे जाना जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं ब्राह्मी के दमदार फायदे। brahmi ke fayde

 Brahmi ke fayde in hindi – ब्राह्मी के फायदे – brahmi ke fayde upyog in hindi

तनाव दूर करे

stress

ब्राह्मी एक बहुत ही गुणकारी जड़ी-बूटी है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जो तनाव को कम करने में कारगर माने जाते हैं। जिन लोगों को तनाव की समस्या है वो लोग इसका सेवन अपने डॉक्टर की सलाह लेकर कर सकते हैं। 

कैंसर में लाभदायक – brahmi ke fayde batao

cancer

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के खतरे से बचने के लिए ब्राह्मी का उपयोग किया जाता है। ब्राह्मी में कैंसर प्रतिरोधी गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं और उससे बचाने में मद्द कर सकते हैं। कैंसर रोगी इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें।

Must Read: विटामिन डी को डाइट में करें शामिल, रहेंगे हमेशा फिट 

अल्जाइमर में लाभदायक – brahmi ke fayde hindi mein

health

अल्जाइमर की समस्या है तो आप ब्राह्मी का सेवन कर सकते हैं, ये अल्जाइमर में लाभदायक मानी जाती है। एंटीऑक्सीडेंट, एंटी कॉन्वेलसेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है ब्राह्मी, इसलिए इसका सेवन आपको अल्जाइमर से राहत दिला सकता है। इसके साथ ही ये मिर्गी व अनिद्रा को दूर करने में भी कारगर हो सकती है।

रक्त संचार सही करे – Brahmi Herb in Hindi – benefits of brahmi in hindi

blood circulation

ब्राह्मी में नाइट्रिक ऑक्साइड पाया जाता है। ये रक्तचाप के खतरे को कम कर सकता है। इसके साथ ही ये ब्लड को पतला भी करता है, जिससे नसों में बल्ड (रक्त) का प्रवाह आसानी से हो सकता है।  

Must read:  औषधीय गुणों का खजाना है मुलेठी, मुंह के छालों से लेकर कैंसर तक में फायदेमंद

दिल को स्वस्थ रखे – brahmi vati ke fayde in hindi

ब्राह्मी एक औषधी है जिसको दिल के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में सहायक माने जाते हैं। ब्राह्मी का सेवन हार्ट को हेल्दी रखने में मद्द कर सकता है।  

याददाश्त बढ़ाए – Brahmi benefits in Hindi –  brahmi benefits in hindi

memory

जिन लोगों की याददाश्त कमज़ोर है वो लोग ब्राह्मी का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें नुट्रोपिक और न्यूरोप्रोटेक्टिव जैसे गुण पाए जाते हैं जो याददाश्त बढ़ाने में सहायक हैं। आयुर्वेद के अनुसार ब्राह्मी में रसायन और मेध्य होने के कारण यह आपके मस्तिष्क की क्रियाशीलता को बढ़ाने में काफी मदद्गार साबित हो सकता है। 

Must Read: पोषक तत्वों से भरपूर है क्विन्वा, जानें इसके बेमिसाल फायदे 

Read more stories like:Brahmi ke fayde in hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.