Gorakhmundi ke fayde in hindi – health benefits of Gorakhmundi in hindi – आयुर्वेद में कई ऐसे औषधीय पौधों का जिक्र किया गया है जो मनुष्य के लिए अमृत के समान हैं। इन पौधों में गजब के औषधीय गुण पाए जाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं गोरखमुंडी के पौधे की। वैज्ञानिक भाषा में इसे Sphaeranthus Indus कहा जाता है। आपने शायद ही पहले इस पौधे के बारे में सुना हो। गोरखमुंडी के पौधे में बड़े जबरदस्त एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। आयुर्वेद में इस पौधे का इस्तेमाल पुराने समय से ही कई घातक रोगों के इलाज में किया जा रहा है। गोरखमुंडी के पौधे की जड़, तना और फूल और पत्ते इस्तेमाल अलग – अलग प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता है। आज हम आपको गोरखमुंडी के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में आपको बताएँगे।
गोरखमुंडी के फायदे – Gorakhmundi ke fayde in hindi – health benefits of Gorakhmundi in hindi
कुष्ट रोग करे ठीक – Gorakhmundi ke fayde in hindi
चमड़ी से जुड़े किसी भी रोग को ठीक करने में गोरखमुंडी बेहद लाभकारी है। गोरखमुंडी की छाल का चूर्ण लें और फिर उसका काढ़ा तैयार कर लें और रोज़ाना उसका सेवन करें। ऐसा करने से कुष्ट रोग बहुत जल्द ठीक होने लगता है। कुष्ट को जड़ से ख़त्म करने का यह सबसे सरल उपाय है।
पथरी में फायदेमंद – Gorakhmundi ke fayde in hindi
पथरी के मरीजों को गोरखमुंडी के बीजों को पीसकर गर्म पानी में डालकर काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। आप चाहें तो इसकी जड़ का चूर्ण भी खा सकते हैं। इसके सेवन से पथरी का दर्द कम हो सकता है और पथरी धीरे – धीरे अपने आप गल के निकल सकती है।
दाद खाज करे दूर – Gorakhmundi ke fayde in hindi
दाद खाज होने पर शरीर की त्वचा का रंग लाल पड़ने लगता है और कई बार तो सूजन भी आ जाती है। ऐसे में गोरखमुंडी के बीज का सेवन आपके लिए बेहद फायदेमन्द है। इसके बीज को पीसकर दाद खाज वाली जगह पर लगाने से बहुत जल्द आराम मिलता है। आप चाहें तो दूध के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं।
Must read : नकली घी खाने से होते हैं घातक रोग, जानें कौन – कौन से रोग हो सकते हैं
कैंसर का करे खात्मा
गोरखमुंडी में बेहद ताकतवर एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। कई शोधों से पता चला है कि गोरखमुंडी के पौधे में में कैंसर रोधी गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल से कई तरह के कैंसर को ख़त्म किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले गजब के एंटीऑक्सीडेंट्स प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, पेट के कैंसर, लंग्स कैंसर और ब्लड कैंसर का खतरा कम कर सकते हैं।
Gorakhmundi ke fayde in hindi – health benefits of Gorakhmundi in hindi
बालों को झड़ने से रोके
बालों के लिए गोरखमुंडी अति गुणकारी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य यौगिक बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी हैं। इसकी जड़ के चूर्ण के नियमित सेवन से बाल मज़बूत हो सकते हैं, चमक बढ़ती है और रूसी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और बाल झड़ने की समस्या से निजात मिल सकता है।
Must read : इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर वज़न घटाने तक, कई गुणों से भरपूर है देसी घी
घाव करे ठीक – Gorakhmundi ke fayde in hindi
यदि आपको कोई घाव हो गया है, कहीं से चमड़ी जल गयी है, घाव ठीक नहीं हो रहा है तो गोरखमुंडी के पत्तों को पीसकर घाव की जगह लगाने से दो तीन दिन में घाव ठीक हो सकता है । इससे दर्द में भी राहत मिलती है।
आँखों के लिए फायदेमंद
आँखों के लिए यह पौधा बेहद लाभदायक है। जिन लोगों को आँखों से जुड़ी कोई भी समस्या है उन्हें गोरखमुंडी का चूर्ण सुबह शाम गर्म पानी के साथ ज़रूर खाना चाहिए। इसका सेवन करने से आँखों का चश्मा तक उतर सकता है। मोतियाबिंद के रोगियों के लिए गोरखमुंडी की जड़ के चूर्ण का सेवन बेहद गुणकारी है। इसके नियमित इस्तेमाल से आँखों की रौशनी में इज़ाफा हो सकता है।
बैड कोलेस्ट्रॉल करे कम – Gorakhmundi ke fayde in hindi
बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए घातक है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाने से रक्त की धमनियों में ब्लॉकेज का खतरा रहता है जिससे हार्ट अटैक आने का खतरा बना रहता है। गोरखमुंडी में मौजूद पोषक तत्व शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नहीं देते जिससे ह्रदय एकदम स्वस्थ रहता है। इसके चूर्ण के सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा (LDL) घट सकती है और हार्ट ब्लॉकेज का खतरा टल सकता है।
Must read : बेहद फायदेमंद है अंजीर, जानें किन रोगों में करती है दवा का काम
Gorakhmundi ke fayde in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।