इस तरह बनायें घर पर ऑर्गेनिक गुलाब जल, चेहरा खिल उठेगा !

Gulab Jal Kaise banaye in hindi

Gulab Jal Kaise banaye in hindi – How to make Rose Water in hindi – ghar me Gulab jal kaise banaye – Rose water banana ki vidhiमहिलाओं की सुंदरता में गुलाब जल एक अहम भूमिका निभाता है। गुलाब जल लगाने से महिलाओं की सुंदरता और निखर के सामने आती है। बाज़ार में तरह – तरह के गुलाब जल उपलब्ध हैं लेकिन इन गुलाब जल में खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं। बाज़ार में मिलने वाले गुलाब जल महंगे भी होते हैं। घर पर यदि आप गुलाब जल बनाते हैं तो ये गुलाब जल पूरी तरह से ऑर्गैनिक होगा और आपकी स्किन को भरपूर पोषण प्रदान करेगा जिससे आपकी त्वचा खिल उठेगी। आज हम आपको घर पर गुलाब जल बनाने की विधि बताएंगे। तो चलिए जानते हैं…
Gulab Jal Kaise banaye in hindi

Gulab Jal Kaise banaye in hindi – How to make Rose Water in hindi ghar me Gulab jal kaise banaye

गुलाब जल बनाने की विधि  – Gulab Jal Banane ki vidhi

  • 7-8 ताज़ा गुलाब के फूल लें जो कि आपको आसानी से बाज़ार या बगीचे से मिल जायेंगे।
  • आप चाहें तो गुलाब के फूल ज़्यादा भी ले सकते हैं।
  • उसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर अलग कर लें।
  • इन गुलाब की पंखुड़ियों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करें।
  • अब एक पैन या पतीला लें और इन पंखुड़ियों को उस बर्तन में डाल दें।
  • अब बर्तन में आवश्यकता अनुसार पानी डालें।
  • अब इन गुलाब की पंखुड़ियों को पानी के साथ कम से कम 25-30 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें।
  • इसके बाद पानी को छानकर अलग कर लें और ठंडा करके एक बोतल में स्टोर कर लें और आपका गुलाब जल बनकर पूरी तरह से तैयार है।

 Gulab Jal Kaise banaye in hindi
गुलाब जल कैसे करें इस्तेमाल – How to use gulab jal in hindi
गुलाब जल को इस्तेमाल करने की बड़ी आसान सी विधि है। इसके लिए आप एक कॉटन या रुई लें। इस रुई को गुलाब जल में डुबों दें फिर हल्के – हल्के से अपने पूरे चेहरे की क्लॉक वाइज और एंटी क्लॉक वाइज मसाज करें। फिर थोड़ी देर इसे ऐसे ही लगा रहने दें और कुछ देर बाद अपना चेहरा ठन्डे पानी से धो लें। आप चाहें तो गुलाब जल को पानी में में मिलाकर भी अपना चेहरा धो सकती हैं। आपका चेहरा खिला खिला नज़र आएगा।

Gulab Jal ke Fayde in hindi 

गुलाब जल के फायदेGulab Jal ke Fayde
कील मुंहासे करे दूर
Get rid of acne
त्वचा में गंदगी की वजह से चेहरे पर कील- मुंहासे और दाग धब्बे पड़ जाते हैं जिससे चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है। गुलाब जल लगाने से या गुलाब जल से नियमित तौर पर चेहरा धोने से कील मुंहासे दूर होते हैं।

 त्वचा में ग्लो आता है
glowing skin
गुलाब जल एक गजब का स्किन टोनर है। जो महिलाएं नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं उनका चेहरा एकदम खिला – खिला रहता है और चेहरा ज़्यादा चमकदार नज़र आता है।

  Must Read: घर में इन आसान तरीकों से बनाएं लिप मास्क, होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी

त्वचा का पीएच लेवल रखे बरक़रार – Gulab Jal ke Fayde
Maintain pH level
गुलाब जल स्किन का पीएच लेवल बरकरार रखने में बेहद फायदेमंद है जिससे त्वचा एकदम तरोताज़ा रहती है।

एंटी एजिंग
Anti agingg
गुलाब जल एक कमाल का एंटी एजिंग है। महिलाओं के बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में गुलाब जल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Must Read: चेहरे पर रौनक ले आएंगे ये होममेड फेशियल पेस्ट

स्किन में नमी बनाये
Moisturize the skin
गुलाब के इस्तेमाल से चेहरे की नमी बरकरार रहती है जिससे स्किन तरोताज़ा नज़र आती है। चेहरे की झुर्रियां भी ख़त्म होती हैं।

Must Read: चेहरे के दाग धब्बे, रिंकल्स और पिंपल्स को दूर करते हैं ये पांच विटामिन्स

Gulab Jal Kaise banaye in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।