जानिए, कैसे दूर करें हाथ, पैर और गर्दन का कालापन

hath pair ka kalapan dur karne ke upay

Hath pair ka kalapan dur karne ke upayRemove blackness of neckHaath Ka Kalapan Kaise Dur Kare – gale ka kalapan kaise dur kare –  हम अक्सर अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए कई उपाय कर लेते हैं लेकिन अपने हाथ, पैर तथा गर्दन की ओर ध्यान नहीं देते। धूप, गर्मी आदि में घर से निकलते समय चेहरे को कवर करना सरल होता है लेकिन पैर, हाथ तथा गर्दन का भाग बच जाता है जिससे हाथ, पैर काले पड़ जाते हैं। फिर पूरे शरीर का रंग कहीं से काला तथा कहीं से साफ नज़र आता है। ऐसे में अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं कि आखिर चेहरे की तरह हम अपने हाथ, पैर तथा गर्दन को भी गोरा किस प्रकार बनाएं। आज हम आपको हाथ, पैर तथा गर्दन को साफ करने के कुछ उपाय बता रहे हैं।hath pair ka kalapan dur karne ke upay

Hath pair ka kalapan dur karne ke upayRemove blackness of neck 

हाथ पैरों का कालापन कैसे हटाएं – hath pairo ka kalapan kaise dur kare

यदि आप अपने पैरों, हाथों तथा गर्दन के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो आप दूध का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कच्चे दूध में दो चम्मच सेंधा नमक डालकर दो चम्मच कच्चा दूध मिला लें। आप इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। अब इन सबको अच्छे से मिला लीजिए तथा अपने हाथ, पैर तथा गर्दन पर हल्के – हल्के पेस्ट को लगाइए। कुछ समय में आपको फर्क नज़र आने लगेगा।

Must Read: पपीते का फेस पैक बनाएगा स्किन को ग्लोइंग और चमकदार

Gardan ka kalapan kaise dur kare in hindi – Home Remedies For Dark Neck

हाथ, पैर तथा गर्दन के कालेपन को दूर करने का दूसरा तरीका है कि आप दो चम्मच चंदन पाउडर में टमाटर, नींबू तथा खीरे के रस को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद हाथ, पैर तथा गर्दन की कालेपन वाली जगहों पर इस पेस्ट को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। यह पेस्ट इसी प्रकार हफ्ते में दो बार लगाएं। कुछ ही समय में आपके हाथ, पैर तथा गर्दन का कालापन दूर होने लगेगा।

Hath pair ka kalapan dur karne ke upayहाथ पैरों को कैसे गोरा करें

 अपने हाथ, पैर तथा गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले छिलकों को धूप में सुखा लें। इसके बाद इन्हें पीसकर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद अपने हाथ, पैर तथा गर्दन की त्वचा पर मसाज करते हुए लगाएं। यह त्वचा का कालापन दूर करने का सबसे बेहतरीन नुस्खा है।

Must Read: चेहरे पर रौनक ले आएंगे ये होममेड फेशियल पेस्ट

Home Remedies for Dark Skin in Hindi

अधिकतर घरों में एलोवेरा का पौधा पाया जाता है। यह पौधा विभिन्न प्रकार से लाभकारी होता है। इसी प्रकार आप भी एलोवेरा के जेल में बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने हाथ, पैर तथा गर्दन में मसाज करते हुए मलें। यह भी त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायता करता है।

 Hath pair ka kalapan dur karne ke upay

हाथ, पैर तथा गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए आप बेसन, हल्दी, मलाई तथा चोकर का उबटन तैयार कर लीजिए। इसके बाद इस तैयार उबटन को अपनी त्वचा पर लगाते हुए मसाज कीजिए। फिर पानी से धो लीजिए। आप देखेंगे कि दो – तीन हफ्तों में लगातार ऐसा करने से आपकी त्वचा का कालापन दूर होने लगेगा तथा गोरापन आने लगेगा।

 Must Read: इन योगासन से दूर करें चेहरे का मोटापा

Hath pair ka kalapan dur karne ke upayहमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें

Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.