Jowar aate ke fayde in hindi – पोषक तत्वों से भरपूर है ज्वार का आटा, कई बीमारियों में फायदेमंद

jowar aate ke fayde

Jowar aate ke fayde in hindiज्वार कई पोषक तत्वों से भरपूर है। ज्वार में विटमिन बी कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन, मिनरल जैसे अनेक पोषक तत्व भारी मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा ज्वार में फॉस्फोरस, पोटेशियम, आयरन और कैल्शियम भी होता है। ज्वार का प्रयोग अनाज के रूप में किया जाता है। ये कई बीमारियों से लड़ने में कारगर है। ज्वार के फायदे अनेक हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ज्वार के फायदे और इससे बनने वाली रेसिपी।jowar aate ke fayde

 Jowar aate ke fayde in hindi – ज्वार आटे के फायदे

कब्ज़ में लाभदायक
beneficial in constipation
ज्वार के आटे में फाइबर भारी मात्रा में पाया जाता है जो आपके पाचन तंत्र में सुधार करता है। इसके एक बार सेवन करने से शरीर को करीब 48% फाइबर मिलता है। पाचन को ठीक करने के साथ – साथ ये एसिडिटीदस्त, कब्ज़, सूजन की समस्या को भी ठीक करने में सहायक है।

हृदय के लिए फायदेमंद 
beneficial for heart

ज्वार के आटे में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो आपके खराब कोलेस्ट्रॉल को निंत्रित करता है। इसके साथ ही इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो सकता है। ये स्ट्रोक और ह्रदय से जुड़ी कई परेशानियों को कम करने में कारगर माना जाता है।  

Jowar aate ke fayde in hindi

हड्डियों को मजबूत बनाए
bones
ज्वार के आटे में मैग्नीशियम पाया जाता है जो बॉडी में कैल्शियम एब्जॉर्व करने का काम करता है। इससे हड्डियां मजबूत हो सकती हैं। कैल्शियम और मैग्नीशियम तत्व हड्डियों के विकास में अहम और मुख्य भूमिका निभाते हैं। कमज़ोर हो रही ​हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में ये कारगर है। 

Must Read:  गुणों की खान बाजरे के ये फायदे आपको चौंका देंगे

वज़न कम करे
loose weight

जो लोग अपना बढ़ता वज़न कम करना चाहते हैं वो लोग ज्वार को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। ये वज़न कम करने में सहायक माना जाता है। इसमें बारी मात्रा में फाइबर होता है जो आपके बढ़ते वज़न को नियंत्रित करने में मद्द करता है।

Jowar aate ke fayde in hindi

मधुमेह को नियंत्रित करे
control diabetes

मधुमेह के रोगी भी ज्वार के आटे का सेवन कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि ज्वार मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। जवार कॉम्प्लेक्स कॉर्ब्स का एक प्रकार है इसलिए डायबिटीज़ के रोगियों के लिए इसका सेवन सेफ माना गया है। इसे खाने के बाद शुगर धीरे-धीरे रिलीज़ होती है और ब्ल़ड ग्लूकोज़ लेवल तेज़ी से नहीं बढ़ता।

ज्वार के आटे की रेसिपी – jowar flour recipes in Hindi

ज्वार के आटे का डोसा
sorghum flour dosa
ज्वार के आटे का डोसा बनाना बेहद ही आसान है। इसे बनाने के लिए एक कटोरा ज्वार का आटा लें और उसमें सूजी, नमक, पानी मिलाकर हल्का सा गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लें। इसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। अब डोसा तवा गर्म करें और उसमें थोड़ा सा तेल ब्रश कर लेंइस घोल को तवे पर डोसे की शेप में फैलाएं और पकने दें। आपका ज्वार के आटे का डोसा बनकर तैयार है। 

Must Read:  कैल्शियम, विटामिन, फाइबर और कार्बोहाइड्रे से भरपूर है रागी, कई बीमारियों में फायदेमंद 

ज्वार के आटे के चीले
tidal flour cheela
ज्वार के चीले बनाने के लिए आप ज्वार के आटे में पानी और दही मिलकर पतला घोल तैयार कर लें। अब उसमें लाल मिर्च, नमक, हल्दी, जीरा, अदरक, हींग, लहसुन आदि मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। गैस पर तवे को गर्म कर उसके चारों तरफ तेल लगाएं और घोल को तवे पर डालकर फैलाएं। चीलों को दोनों तरफ अच्छी तरह से पकाएं। जब पक जाए तो गैस से उताकर सर्व करें। 

Jowar aate ke fayde in hindi

वेजी ज्वार रोटी
veggie jowar roti
कप ज्वार का आटा लें। अब उसमें नमक, अजवाइन, थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ खीरागाजर कद्दूकस किया हुआ, एक कटा प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया आदि सामान डालकर गुनगुना पानी से आटा गूंथें। आटे के कम से कम 15 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें। अब आटे की लोइयां बनाकर रोटी बेल लें और उन्हें तवे पर अच्छी तरह से सेक लें। रोटी जब पूरी तरह से सिक जाए तो उसपर देसी घी लगाकर सर्व करें। आपकी स्वादिष्ट हेल्दी वेजी रोटी बनकर तैयार है। 

दीपक ब्रांड –Deepak brand
deepak brand jowar atta
अगर आप बेस्ट क्वालिटी और किफायती दाम में ज्वार का आटा खरीदना चाहते हैं तो आप दीपक ब्रांड का ज्वार का आटा खरीद सकते हैं। दीपक ब्रांड के सभी प्रोडक्ट्स उत्तम क्वालिटी के होते हैं। ज्वार के आटे अलावा आप यहां से कई तरह की दालें, आटा, बेसन, चीनी, चावल आदि भी अच्छे दामों पर खरीद सकते हैं। दीपक ब्रांड आटा, दाल, चावल और मसालों के सबसे लोकप्रिय उपभोक्ता खाद्य ब्रांड में से एक है। इस ब्रांड का स्वामित्व एसएस इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। ये लगभग 50 वर्षों से मार्केट में अपना सिक्का जमाए हुए है। इस कंपनी की स्थापना साल 1971 में हुई थी। मैं खुद इस ब्रांड की दालें, आटा, चावल आदि सामान का इस्तेमाल करती हूं। ब्रांड का मुख्य फोकस हमेशा गुणवत्ता वाले उत्पादों को सर्वोत्तम मूल्य पर प्रदान करना रहा है। इसके कारखाने (फैक्टरी) सभी आधुनिक मशीनों से लैस हैं। वर्तमान में दीपक ब्रांड लगभग 300 प्रोडक्ट मार्केट (बाज़ार) में बेच रहा है जो भारतीय बाज़ार में काफी फेमस हैं।

Must Read: प्रोटीन, पोटेशियम और कैल्शियम से भरपूर है उड़द का आटा, ऐसे बनाएं स्वादिष्ट रेसिपी

Read more articles like, Jowar aate ke fayde in hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।