Mahua ke fayde in hindi – अक्सर हम लोग प्राकृतिक चीज़ों को देखते तो प्रतिदिन हैं लेकिन उनकी महत्ता से अनजान रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बताएंगे जिसको आपने कई बार देखा और चखा तो होगा, लेकिन आपको उसके गुणों और उससे मिलने वाले फायदों के बारे में शायद ही जानकारी होगी। हम बात कर रहे हैं महुआ की। वैसे तो इसका उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन ये कई बीमारियों से लड़ने में कारगर भी है।
Mahua ke fayde in hindi – Mahua ke labh in hindi
लोंगफोलिआ महुआ का वैज्ञानिक नाम है। महुआ के पेड़ बड़े आकार के बहुउद्देशीय वन पेड़ हैं जो भारत, नेपाल, श्रीलंका और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के मिश्रित पर्णपाती जंगलों में पाए जाते हैं। मध्य प्रदेश की भील जनजाति सांपों को दूर रखने के लिए कमरे के अंदर महुआ के अवशिष्ट पदार्थ को जलाने का काम करती है।
Must read: विटामिन डी को डाइट में करें शामिल, रहेंगे हमेशा फिट
महुआ के फायदे – Mahua ke fayde in hindi – mahua ke fayde bataen
महुआ की पत्तियां मिर्गी से लेकर एक्जिमा का करती हैं उपचार– महुआ में मेथोनॉल पाया जाता है जो कि मिर्गी के रोगियों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके साथ ही एक्जिमा के रोग से ग्रस्त लोगों को महुआ की पत्तियों पर तिल के तेल का लेप लगाकर उसको गर्म करके संक्रमित हिस्से पर लगाने से फायदा मिलता है।
mahua ke fayde bataye
महुआ के बीज गठिया, सिरदर्द से लेकर बवासीर में पहुंचाते हैं आराम – इस फल के बीजों में उचित मात्रा में तेल और प्रोटीन होता है। महुआ के बीजों से मिलने वाले फैट में औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा के रोगों और शरीर के दर्द में मालिश करने पर काफी आराम देते हैं। साथ ही ये बीज गठिया, सिरदर्द से लेकर बवासीर जैसी गंभीर बीमारी से भी निजात दिलाने में मदद करते हैं।
Must read: क्या है फाइबर, इसके फायदे और ज़्यादा फाइबर किन चीज़ों में मिलता है
मधुमेह के रोगियों को महुआ की छाल से मिलता है लाभ – महुआ की छाल से बने काढ़े का सेवन करना मधुमेह के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये शरीर में ग्लूकोज़ की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायता करता है। इतना ही नहीं, इसकी छाल में मिलने वाले तरल पदार्थ में पानी मिलाकर गरारे करने से मुंह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं व दांत मज़बूत होते हैं तथा मुंह की दुर्गंध भी दूर हो जाती है।
Mahua ke fayde in hindi
सर्दी, खांसी-जुकाम से मिलती है राहत– महुआ नामक फल के फूलों को आयुर्वेदिक दवाओं के तौर पर प्रयोग किया जाता है। इसके फूलों में मौजूद पोषक तत्वों से सर्दी, खांसी-जुकाम से परेशान रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचता है।
विटामिन से भरपूर होता है महुआ का फल– महुआ में विटामिन ए व सी की अधिकता रहने के कारण यह फल आंखों की रोशनी व त्वचा रोग में भी असरकारी होता है। साथ ही इसमें आयरन की उचित मात्रा की वजह से यह शरीर में खून की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है, ऊर्जा प्रदान करता है, तनाव दूर करता है व शरीर में मौजूद अतिरिक्त वसा को भी कम करने का काम करता है।
Must read: विटामिन बी12 की कमी से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें ये आहार
Mahua ke fayde in hindi, जैसी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।