Monkeypox Virus in Hindi – जानिए मंकीपॉक्स वायरस के कारण, लक्षण और उपाय

Monkeypox Virus in Hindi

Monkeypox Virus in Hindi – monkeypox in india –  Monkeypox Virus Infection, Symptoms – दुनिया से अभी कोरोना वायरस गया नहीं कि एक दूसरा वायरस भी आ धमका। इस वायरस का नाम है मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus in Hindi). ब्रिटेन में मंकीपॉक्स वायरस का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वायरस चूहे जैसे संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलता है, जिस शख्स में इस वायरस की पुष्टि हुई है वह हाल ही में नाइजीरिया से आया था। ऐसे में माना जा रहा है कि यह वायरस भी वहीं से आया हो। तो आईये जानते हैं मंकीपॉक्स वायरस के कारण, लक्षण और उपाय।Monkeypox Virus in Hindi

Monkeypox Virus in Hindi – monkeypox in india  

क्या है मंकीपॉक्स वायरस ? Kya hai monkeypox Viruswhat is monkeypox

मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) चेचक फैमिली से मिलता जुलता एक दुर्लभ वायरल पॉक्स जैसी बीमारी है, लेकिन यह मामूली है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सांस, शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आने या किसी संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से फैल सकता है। इस बीमारी को मंकीपॉक्स  (Monkeypox Virus ) इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसकी पहचान सबसे पहले प्रयोगशाला में बंदरों पर की गई थी।

Monkeypox Virus in Hindi

 कैसे फैलतहै मंकीपॉक्स वायरस?  ?  Kaise failti hai monkeypoxmonkeypox virus infection

ये आम तौर पर यह चूहों, खरगोशों और बंदरों जैसे जानवरों में पाया जाता है। बंदरों द्वारा किसी को काटने या खरोंचने पर ये संक्रमण लोगों तक फैल सकता है, इसके साथ ही ये वायरस संक्रमित जानवर या पशु उत्पादों के संपर्क में आने से भी फैलता सकता है। ये वायरस जानवरों से मनुष्य में तथा एक व्यक्ति से श्वसन बूंदों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है।

 मंकीपॉक्स का पहला केस कहां पाया गया? – monkeypox in uk 

अमेरिका के टेक्सस (Texas) निवासी में पहला मंकीपॉक्स वायरस पाया गया।

Must read: जानिए विटामिन ए की कमी के लक्षण और उपचार

Monkeypox Virus in Hindi

मंकीपॉक्स के लक्षण monkypox ke lakshan in hindi – monkeypox symptoms in hindi

मंकीपॉक्स आमतौर पर एक फ्लू जैसी बीमारी है, इसके लक्षण कुछ इस प्रकार हैं

  • एक्सपर्ट की मानें तो मंकीपॉक्स एक रेयर वायरस (Monkeypox Virus Infection ) है, इससे पीड़ित व्यक्ति में फ्लू के लक्षण दिखे हैं।
  • अगर किसी की हालत ज़्यादा बिगड़ जाए तो उसे निमोनिया की भी शिकायत हो सकती है।
  • पूरे शरीर और चेहरे पर दाने आने लगते हैं।
  • शरीर पर गहरे लाल रंग के दानें।
  • स्किन पर लाल रंग के रैशेज।
  • फ्लू के लक्षण।
  • निमोनिया के लक्षण।
  • बुखार और सिरदर्द।
  • मांसपेशियों में दर्द
  • ठंड लगना।
  • अत्यधिक थकान।
  • लिम्फ नोड्स में सूजन।

Must read: कोरोना की चौथी लहर, ये 24 गंभीर लक्षण बच्चों और वयस्कों में आ सकते हैं नज़र

Monkeypox Virus in Hindi

मंकीपॉक्स का उपचार monkeypox ka upcharmonkeypox treatment  – monkeypox Precautions 

  • अभी तक इस बिमारी के लिए कोई विशेष इलाज (monkeypox treatment) नहीं है। इसके अलावा इस बिमारी में किसी विशेष उपचार की आवश्यकता भी नहीं है अधिकांश संक्रमण 2-4 सप्ताह तक चलता है और अपने आप ही ठीक भी हो जाता है।
  • संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन में रह सकता है जिससे ये बीमारी किसी दूसरे व्यक्ति को न लगे।
  • मास्क लगाकर रखें।
  • साफ सफाई का ध्यान रखें।
  • अमेरिका में मंकीपॉक्स और चेचक के खिलाफ एक वैक्सीन (monkeypox vaccine ) को लाइसेंस दिया गया है।

क्या मंकीपॉक्स घातक है? kya Monkeypox ghatak hai  – monkeypox in hindi

आमतौर पर यह बीमारी जानलेवा नहीं होती लेकिन दुर्लभ मामलों में जानलेवा भी हो सकती है। मंकीपॉक्स का ये वायरस 100 में से लगभग 1 व्यक्ति में घातक होता है, लेकिन जिनकी इम्युनिटी कमज़ोर है, ऐसे लोगों में मृत्यु दर अधिक हो सकती है।

Must read: त्वचा व बालों का निखार बढ़ाने में सहायक है अखरोट का तेल

Monkeypox Virus in Hindi , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.