Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi – Scalp psoriasis kya hai – Scalp Psoriasis Treatment In Hindi – क्या आपके बालों का डैंड्रफ हद से ज़्यादा बढ़ चुका है? क्या आपके बालों के स्कैल्प (खोपड़ी) पर सफेद पपड़ी जमने लगी है या फिर स्कैल्प की खुजली से खून निकलना शुरू हो गया है? अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपके स्कैल्प पर दिखने लगे हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल यह सभी लक्षण स्कैल्प सोरायसिस से जुड़े होते हैं। जो स्कैल्प के लिए काफी दर्दनाक स्थिति पैदा कर देते हैं। स्कैल्प सोरायसिस एक ऐसी स्थिति है जो स्कैल्प पर ही उत्पन्न नहीं होती है बल्कि यह शरीर के कई हिस्सों के सिस्टम को प्रभावित करती है जिसमें स्किन इम्यूनिटी सिस्टम और मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम शामिल होता है। अधिकतर लोग डैंड्रफ और स्कैल्प सोरायसिस में अंतर नहीं कर पाते हैं लेकिन हम आपको बता दे कि इन दोनों ही स्थितियों के लक्षण अलग-अलग होते हैं आज हम अपने आर्टिकल के ज़रिए आपको इसी स्कैल्प सोरायसिस के लक्षण, कारण और उसके इलाज के विषय में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं..
Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi
स्कैल्प सोरायसिस क्या है? scalp psoriasis kya hai
अगर आपके लगातार बाल झड़ रहे हैं और साथ ही हर मौसम में डैंड्रफ बना रहता है तो यह स्कैल्प सोरायसिस की बीमारी हो सकती हैं। स्कैल्प सोरायसिस त्वचा से जुड़ी बीमारी है जो कि स्कैल्प से शुरू होती है। इसके चलते स्कैल्प में लाली, पपड़ी और तेज़ खुजली होना शुरू हो जाती है। इस बीमारी में यह स्थिति पूरी खोपड़ी में फैल जाती है। इस बीमारी की गंभीर स्थिति में गर्दन और कानों के पीछे तक डैंड्रफ होना शुरू हो जाते हैं।
Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi
स्कैल्प सोरायसिस के लक्षण
स्कैल्प सोरायसिस के लक्षण अधिकतर डैंड्रफ से ही मिलते जुलते होते हैं लेकिन इसका स्तर काफी उन्नत होता है इसलिए आपको सतर्क होना आवश्यक है। इस प्रकार स्कैल्प सोरायसिस के निम्नलिखित लक्षण पाए जाते हैं।
- स्कैल्प पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं।
- स्कैल्प पर सफेद रंग की त्वचा जमने लगती है जो कुछ दिनों बाद आपके कंधों पर भी झड़ने लग जाती है।
- स्कैल्प सोरायसिस में डैंड्रफ जैसी स्किन झड़ने लगती है।
- स्कैल्प सूख जाते हैं
- स्कैल्प में अत्यधिक खुजली होती है जिसे सहन करना मुश्किल हो जाता है।
- स्कैल्प में जलन और घाव होने लगते हैं।
- बालों का निरंतर झड़ना जारी रहता है।
Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi
स्कैल्प सोरायसिस के कारण
- यदि शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम आवश्यकतानुसार मज़बूत नहीं होता है तो किसी भी प्रकार का वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण शरीर को अपने कब्जे में ले लेता है। इसी प्रकार इम्यूनिटी सिस्टम कम होने पर स्कैल्प सोरायसिस की समस्या भी शुरू हो जाती है।
- इसके अतिरिक्त हार्मोन परिवर्तन के चलते भी यह समस्या त्वचा पर देखी जा सकती है। एक गर्भवती महिला में भी स्कैल्प सोरायसिस की समस्या को देखा जा सकता है।
- . जो लोग नियमित रूप से शराब पीते हैं उनमें भी स्कैल्प सोरायसिस का खतरा बना रहता है।
- स्कैल्प सोरायसिस की कारणों के पीछे कुछ दवाएं भी निर्भर करती हैं जिसमें मलेरिया रोधी दवाएं, उच्च रक्तचाप की दवाएं शामिल की जा सकती हैं।
- धूप के माध्यम से भी स्कैल्प सोरायसिस का खतरा बढ़ सकता है। हालांकि धूप हमारे शरीर के लिए आवश्यक होती है क्योंकि इससे हमें प्राकृतिक विटामिन डी मिलता है। लेकिन कभी-कभी सनबर्न की स्थिति बिगड़ने से आपकी त्वचा पर स्कैल्प सोरायसिस की शिकायत बढ़ सकती है।
Must read: चुकंदर खाने के फायदे बेमिसाल, बीमारियों को रखता है कोसों दूर
स्कैल्प सोरायसिस के उपचार
यदि आप स्कैल्प सोरायसिस से पीड़ित है तो आपको डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श अवश्य करना चाहिए। इसके अतिरिक्त इसके इलाज के अन्य विकल्प निम्नलिखित हैं
टॉपिकल ट्रीटमेंट- यदि स्कैल्प सोरायसिस एक गंभीर मामला बन चुका है तो आपके लिए निम्नलिखित ट्रीटमेंट सहायक हो सकते हैं।
कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स– स्कैल्प सोरायसिस को ठीक करने के लिए यह एक सबसे प्रभावशाली ट्रीटमेंट साबित होता है। डॉक्टरों द्वारा साइड इफेक्ट्स को रोकने के लिए कुछ अन्य दवाओं को भी लिखा जा सकता है।
मेडिकेटेड शैंपू– क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट से भरपूर अथवा युक्त शैंपू स्कैल्प सोरायसिस के लिए काफी प्रभावशाली माने जाते हैं। आमतौर पर यह उपचार एक प्रभावशाली ट्रीटमेंट के रूप में माना जाता है।
स्केल सोफ्टिनिंग एजेंट– स्कैल्प सोरायसिस में स्कैल्प काफी पपड़ी जैसे हो जाते हैं। ऐसे में सैलिसिलक एसिड और यूरिया युक्त मलहम, क्रीम और लोशन आदि को लगाने से आपको काफी आराम मिल सकता है।
Must read: क्या है फाइबर, इसके फायदे और ज़्यादा फाइबर किन चीज़ों में मिलता है
Scalp psoriasis ke gharelu upay in hindi
स्कैल्प सोरायसिस के घरेलू उपचार
एलोवेरा
एलोवेरा हर तरीके से बेहद गुणकारी पौधा साबित होता है। यदि आप अपने स्कैल्प सोरायसिस की बीमारी को दूर करना चाहते हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल शुरू कर दें। इसके लिए आप एलोवेरा का गूदा डायरेक्ट काट कर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आप एलोवेरा का जेल लेकर उसमें नारियल या बादाम का तेल मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं।
अदरक
अदरक भी बेहद गुणकारी होता है। यह त्वचा के बैक्टीरिया संक्रमण को खत्म करने में सक्षम होता है। स्कैल्प सोरायसिस में आप अदरक को एक छोटा टुकड़ा लेकर पानी के बर्तन में उबाल लें और फिर थोड़ा सा शहद और नींबू डालकर उसे रोजाना नियमित रूप से पिएं।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन वनस्पति तेल या एल्कोहल से बना एक पदार्थ होता है। यह त्वचा में नमी बनाएं रखने में सहायक साबित होता है। ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन में रूखापन नहीं होता है। आप ग्लिसरीन का उपयोग स्कैल्प सोरायसिस में भी प्रभावी रूप से कर सकते हैं।
नारियल का तेल
स्कैल्प सोरायसिस के लक्षणों को कम करने के लिए आप नारियल के तेल का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल को 20 से 30 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। आपको बता दें, यह नारियल का तेल आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है, सूजन को कम करता है और संक्रामक बैक्टीरिया को मारता है।
सेब का सिरका
सेब का सिरका एक ऐसा पदार्थ होता है जो आपके स्कैल्प की सूजन और खुजली की समस्या को दूर करने में सहायक होता है। आप एप्पल साइडर विनेगर को 1:1 के अनुपात में पानी के साथ पतला करें और फिर इसके बाद अपने स्कैल्प पर प्रयोग करें।
Must read: त्वचा को खूबसूरत व ग्लोइंग बनाने के लिए रोज़ाना पिएं ये नेचुरल जूस
Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi
यदि आपको स्कैल्प सोरायसिस है तो ध्यान रखें इन बातों का
- यदि आपको स्कैल्प सोरायसिस की समस्या है तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से ट्रीटमेंट अवश्य कराना चाहिए।
- इसके अलावा अपनी स्कैल्प को अत्यधिक खुजाना नहीं चाहिए और उसमें पपड़ी भी नहीं निकालनी चाहिए.
- यदि आपको स्कैल्प सोरायसिस की समस्या है तो आप अपने बालों को हेयर ड्राई से ड्राई ना करें।
- बालों को शैंपू करने के बाद आप उसमें कंडीशनर अवश्य लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्कैल्प ज्यादा सूखापन महसूस नहीं करेंगे।
- यदि आपको स्कैल्प सोरायसिस की समस्या है तो जब भी आप अपने बालों को कंघी करें तो आराम आराम से आप कंघी करें। जोर-जोर से कंघी करके आप अपने बालों की पपड़ी को निकालने की गलती ना करें। ऐसा करने से आपको इंफेक्शन हो सकता है और यह आपकी त्वचा को और अधिक इनफैक्ट कर सकता है।
Scalp psoriasis ke lakshan or upay in hindi , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.