shuddh shehad ki pahchan kaise karen – इन उपायों से करें शुद्ध और अशुद्ध शहद की पहचान

shuddh shehad ki pahchan kaise karen

shuddh shehad ki pahchan kaise karen – Asli shehad ki pehchan kaise kareजब हम दुकान से शहद लेकर आते हैं तो हमें नहीं पता होता कि वो असली है या नकली। शहद हमें कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में कारगर है इसलिए ज़्यादातर घरों के इसका सेवन किया जाता है। हमारे लिए ये जानना बहुत ज़रुरी है कि शुद्ध और अशुद्ध शहद की पहचान कैसे की जाए, जिससे हम अशुद्ध शहद खाने से बच जाएं और असली शहद का सेवन करें। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप शुद्ध और अशुद्ध शहद की पहचान कर सकते हैं। shuddh shehad ki pahchan kaise karen

shuddh shehad ki pahchan kaise karen – शुद्ध शहद की पहचान कैसे करें 

पानी से करें पहचानglass water

  • एक कांच के गिलास में पानी भरकर उसमें शहद की कुछ बूंदें गिराएं। अगर शहद गिलास के नीचे तली में बैठ जाए तो फिर वो शहद शुद्ध है, लेकिन तली में पहुंचने से पहले ही शहद घुल जाए तो वो अशुद्ध यानी नकली है।

मक्खी से करें पहचानfly

  • शहद में अगर मक्खी गिरकर फंस जाती है तो वो अशुद्ध है। अगर शुद्ध शहद में मक्खी गिर जाए और फड़फड़ा कर उड़ जाए तो वो शुद्ध शहद है। 

कांच की प्लेट से पहचानेglass plate

  • कांच की प्लेट पर शहद गिराने पर अगर उसकी आकृति सांप की कुंडली के जैसी बन जाए तो शहद शुद्ध है। 

आग से जांचे शुद्धताfire

  • एक लकड़ी में रूई लगाकर उस पर शहद लगाएं। फिर उस रूई को आग के ऊपर रख दें, अगर रूई जलने लगे तो आपका शहद शुद्ध है। 

Must Read: गुड़ खा कर पिएं गर्म पानी, होंगे कई रोग दूर 

ब्‍लोटिंग पेपर से टेस्‍ट करेंbloating paper

  • ब्‍लोटिंग पेपर पर कुछ बूंदें शहद की डालें। अगर शहद अशुद्ध होगा तो ब्‍लोटिंग पेपर उसे सोख लेगा और शुद्ध शहद होगा तो वो पेपर पर ही रहेगा। इस उपाय को आप टिशू पेपर पर भी कर सकते हैं। 

कपड़े पर जांचेंclothes

  • एक कपड़े पर कुछ बूंदें शहद की डाल दें। अगर शहद शुद्ध होगा तो वो इसे सोखेगा नहींअशुद्ध होगा तो इसे सोख लेगा। 

अल्‍कोहल से टेस्‍ट करें alcohol

  • एक गिलास में थोड़ा सा शहद और शराब डालें। अगर शुद्ध शहद है तो वह उसमें जाकर गांठ बन जाएगा। अगर वो घुल जाए तो अशुद्ध है। 

Must Read: सर्दियों में ज़रूर खाएं औषधीय गुणों से भरपूर बथुआ, होंगे कई फायदे 

सर्दियों में शहद जम जाता हैhoney

  • शुद्ध शहद सर्दी के मौसम में जम जाता है और गर्मियों में शहद पिघल जाता है।

ब्रेड पर करें टेस्‍ट bread

  • इसकी जांच आप ब्रेड पर भी कर सकते हैं। शहद को जब ब्रेड पर लगाएंगे तो वह कठोर हो जाएगा। अगर शहद में कोई मिलावट या अशुद्धता होगी तो ब्रेड एकदम नरम और गीली रहेगी।

Must Read: आंखों के लिए बहुत गुणकारी है मटर, जानें इसके फायदे 

Read more articles like, shuddh shehad ki pahchan kaise karen, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published.