Thigh kam karne ki exercise in hindi – व्यायाम के दौरान शरीर के हर हिस्से का ध्यान रखना बहुत ज़रुरी होता है। ज़्यादातर लोग शरीर के ऊपरी हिस्से की चर्बी कम करने में लगे रहते हैं जिससे निचले हिस्से की तरफ ध्यान नहीं जाता। कई बार ऊपरी हिस्से से ज़्यादा फैट जांघों और कमर पर होता है| तो चलिए आपको बताते हैं जांघों का फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज।
Thigh kam karne ki exercise in hindi – Thighs kam karne ke liye exercise – जांघों फैट कम करने के लिए एक्सरसाइज
जांघ की चर्बी कैसे कम करें
स्क्वॉट करें (Squats)
- कमर और जांचों के फैट को कम करने के लिए यह सबसे कारगर एक्सरसाइज मानी जाती है। आपको हर दिन अपनी एक्सरसाइज में स्क्वॉट को शामिल करना चाहिए।
- यह मांसपेशियों को मज़बूत करने के साथ – साथ तेज़ी से फैट बर्न करता है। इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और अपने दोनों हाथों को अपने सामने खोल लें।
- अब अपने घुटनों को हल्का सा मोड़ें, ऐसा लगे कि आप कुर्सी पर बैठ रहे हैं। उसके बाद नीचे झुके जब तक आपकी जांघें ज़मीन के समांतर न हों। यह प्रक्रिया दोबारा दोहराएं।
tips to lose thigh fat in hindi
कार्डियो (cardio)
- जांघों का चर्बी घटाने के लिए रोज़ाना कार्डियो (cardio) करें। कार्डियो अपर और लोअर बॉडी दोनों के लिए कारगर होता है।
- यह काफी अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न करता है और आपको हेल्दी बनाता है।
- इसे करने से भारी मात्रा में कैलोरी बर्न होती है। जांघें मजबूत बनती हैं और उन्हें सही आकार मिलता है। यह एक्सरसाइज करने से पेट को भी सही शेप में लाने में मद्द मिलती है।
- आमतौर पर कार्डियो में जंपिंग जैक, स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज की जाती हैं।
Must Read: जानिए वर्कआउट से पहले और बाद में स्ट्रेचिंग करना क्यों ज़रूरी है
Thighs Kam Karne Ki Exercise Donkey kick in Hindi – Thigh kam karne ki exercise in hindi
डंकी किक (Donkey kick)
- डंकी किक एक्सरसाइज भी जांघों को कम करने के लिए कारगर होती है। इसे करना बहुत आसान है। आप एक मैट बिछाकर घुटने टेक कर बैठ जाएं।
- उसके बाद हाथों को आगे की तरफ रखें और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें। अब एक पैर को पीछे की तरफ रखें और पोस्चर (posture) डंकी की तरह दिखाई देगा|
- कुछ मिनटों में इस प्रक्रिया को दूसरे पैर से भी करें।
Must Read: फिट रहने के लिए डेली घर पर करें कार्डियो एक्सरसाइज
Thighs Ki Charbi Kaise Kam Kare In Hindi – Thigh kam karne ki exercise in hindi
रनिंग करें – (Running)
- लोअर बॉडी का फैट कम करने के लिए हर दिन रनिंग करना बहुत ज़रुरी है। भले ही आप हर दिन सिर्फ पांच मिनट रनिंग करें।
- दौड़ने से शरीर का निचला हिस्सा मज़बूत होता है और हड्डियां भी मजबूत बनती हैं।
- ये जांघों को मक करने का सबसे कारगर तरीका माना जाता है।
Jangho Ko Patla Karne Ke Tarike In Hindi
लंजेस करें – (Lunges)
- लंजेस जांघों के फैट को कम करने के लिए सबसे कारगर एक्सरसाइज मानी जाती है।
- इसे करने के लिए एक पैर को आगे धकेले और दूसरा घुटना ज़मीन के लगभग एक इंच ऊपर लाएं।
- उसके बाद हल्का नीचे झुके और फिर ऊपर उठे। वापस आकर इसे दूसरे पैर से करें।
- नियमित इस एक्सरसाइज को करने से आपको दोगुना फायदा होगा।
Exercises for slim thighs in Hindi – Thigh kam karne ki exercise in hindi
लेग रेसेस एक्सरसाइज (Leg Raise)
- यह एक आसान एक्सरसाइज है। नियमित इसके अभ्यास से जांचों का फैट घटता है और मज़बूती मिलती है।
- इसे करने के लिए सीधे लेट जाएं और हाथों को अपनी कमर के नीचे रखें।
- अब दोनों पैरों को हवा में उठाएं और धीरे-धीरे नीचे की तरफ लाएं।
- इस बात का ध्यान रहे कि पैर हवा में रहे पूरा ज़मीन को न छुएं
Must Read: क्या है आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी नींद या खाना जानिए
Read more stories like: Thigh kam karne ki exercise in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.