Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi – What Is Tomato Fever – केरल में कोरोना के मामलों के बीच अब एक नया वायरस और आ गया है जिसने सरकार के हाथ-पैर फुला दिए हैं। इस नए वायरस का नाम टोमैटो फीवर (Tomato Fever) या टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) है। इस बीमारी के शिकार ज़्यादातर बच्चे हो रहे हैं। तो आईये जानते हैं टोमैटो फ्लू के लक्षण, कारण और उपचार।
Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi – Tomato fever ke lakshan, karan or upay
क्या है टोमैटो फीवर – What is Tomato Fever in Hindi
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बीमारी की अब तक सही-सही पहचान नहीं की जा सकी है। यह जानना भी मुश्किल है कि यह चिकनगुनिया या डेंगू के असर से होने वाली बीमारी है या कोई अन्य समस्या है। यह बीमारी किसी भी अन्य वायरल फ्लू की तरह ही है। इस बीमारी को टोमैटो फीवर (Tomato Fever) इसलिए कहा जाता है क्योंकि पीड़ितों के शरीर पर टमाटर के आकार के चकत्ते हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका खतरा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बहुत अधिक है लेकिन बच्चों में टोमैटो फीवर (Tomato Fever) काफी आम है क्योंकि छोटे बच्चे अक्सर अपने मुंह में हाथ डालते हैं, जिस कारण वे ऐसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं।
Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi
टोमैटो फीवर के कारण – Tomato Fever Causes in Hindi – Tomato fever ke karan – Tomato Flu Causes in Hindi
दरअसल यह एक दुर्लभ बीमारी है इसलिए इसके बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं आई है। टोमैटो फीवर (Tomato Fever) या टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के 80 से ज़्यादा मामले केरल राज्य अलग-अलग हिस्सों में दर्ज़ किये गए हैं। ये बीमारी अधिकतर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रही है इसलिए चिंता और बढ़ गयी है। केरल राज्य का स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। इसके बारे में जानकारी की कमी की वजह से अभी यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि यह बीमारी किस वजह से फैल रही है या इसके कारण क्या हैं।
Must Read: जानिए मंकीपॉक्स वायरस के कारण, लक्षण और उपाय
Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi
टोमैटो फीवर के लक्षण- Tomato Fever Symptoms In Hindi – Tomato fever ke lakshan
शरीर पर टमाटर के आकार के चकत्ते इस बीमारी का प्रमुख लक्षण हैं। इसके साथ ही पीड़ित या पेशेंट कई अन्य लक्षण भी बताते हैं जो इस प्रकार हैः
- शरीर पर लाल चकत्ते
- मुंह में छाले
- त्वचा में जलन व खुजली
- डिहाइड्रेशन
- थकावट
- टमाटर के आकर के फोड़ों में वर्म्स पड़ना
- त्वचा का बदरंग होना
- जोड़ों और शरीर में दर्द
- तेज़ बुखार
- पेट में दर्द
- उल्टी और दस्त
- सर्दी और खांसी
Must Read: जानिए विटामिन ए की कमी के लक्षण और उपचार
Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi
टोमैटो फीवर का इलाज– Tomato Fever Treatment in Hindi – Tomato fever k upay in hindi
विशेषज्ञों के पास अभी तक टोमैटो फीवर (Tomato Fever) को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं है इसलिए इसका कोई सटीक कारण और इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। अभी इससे संक्रमित बच्चों का इलाज भी अन्य फ्लू की तरह से ही किया जा रहा है। टोमैटो फीवर (Tomato Fever) के तेज़ी से फैलने के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा सलाह दी गई है कि इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें। इसके अलावा साफ-सफाई का उचित ध्यान रखने, सही डाइट और संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखने से आप इस स्थिति का शिकार होने से अपने बच्चों को बचा सकते हैं और इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।
टोमैटो फीवर के लिए घरेलू उपचार– home remedies for tomato fever in Hindi – tomato fever ke gharelu upay
- बच्चों में कुछ भी लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर्स से सलाह लें
- बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा पानी और तरल पदार्थों दें
- छालों पर खुजली ना करने दें
- कमरे का तापमान कम रखें जिससे छालों में जलन से परेशानी ना हो
- बच्चों को कम तला और मसालें का खाना दें,सादा भोजन ही दें
- बच्चों को कम से कम एक हफ्ते का बेड रेस्ट दें
- कोई भी दवाई देने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें
- बच्चे को आइसोलेट रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें
- स्वस्थ बच्चों को संक्रमित बच्चों से दूर रखें
Must Read: कोरोना की चौथी लहर, ये 24 गंभीर लक्षण बच्चों और वयस्कों में आ सकते हैं नज़र
Tomato Fever Symptoms Causes Treatment in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Disclaimer: This article is solely for informational purposes. Do not self-diagnose or self-medicate, and in all cases consult a certified healthcare professional before using any information presented in the article. The editorial board does not guarantee any results and does not bear any responsibility for any harm that may result from using the information provided in the article.