इंडियन करेंसी कैसे कौड़ी धेला और दमड़ी से शुरू होकर पहुंची २००० रुपये के नोट तक
history of indian currency – आपने कई बार लोगों को कुछ ऐसे मुहावरे देते सुना होगा जिसमें उन्होंने कौड़ी, दमड़ी, धेले आदि का ज़िक्र किया होगा|इनका नाम तो सुन लिया पर, आप ये शायद ही जानते होंगे कि ये भारत की कई सौ सालों पुरानी करंसी के नाम हैं। इनकी कीमत क्या थी यह भी शायद आप नहीं जानते होंगे|तो चलिए आज इन करेंसी के बारे में जानते हैं|
ये भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2019 – जानें प्यार और व्यापार के मामले में कैसा रहेगा यह साल
फूटी कौड़ी से रुपया तक का सफर
करेंसी का दाम
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019 के सबसे महंगे टॉप 10 खिलाड़ी
मुहावरों में मुद्रा का ज़िक्र
भारत की इन करेंसी का अस्तित्व भले ही आज न हो, लेकिन हमारे मुहावरों में यह आज भी ज़िंदा हैं जैसे:-
- एक फूटी कौड़ी भी नहीं दूंगा|
- एक कौड़ी की औकात नहीं है
- वह एक धेले का आदमी नहीं है|
- चमड़ी जाए मगर दमड़ी न जाए|
- पाई-पाई का हिसाब रखना|
- सोलह आने सच|
For more stories like history of indian currency, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।