ये सितारे टीवी पर हुए सुपरहिट, लेकिन बॉलीवुड में नहीं चला इनका जादू
hit tv actors who flopped in Bollywood – टीवी के सितारे अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। इसी के चलते वो हर घर में फेमस हो जाते हैं। लेकिन उनमें से जब कई एक्टर बड़े पर्दे पर कदम रखते हैं। तो वहां उनकी एक्टिंग का जादू नहीं चल पाता। छोटे पर्दे के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया में तो बहुत नाम कमाया, लेकिन जब बॉलीवुड में कदम रखा तो हो गए फ्लॉप। तो चलिए बताते हैं आपको इनके बारे में
ये भी पढ़ें- ये हैं छोटे पर्दे के हॉट और हैंडसम एक्टर जिनकी है दुनिया दीवानी
करण सिंह ग्रोवर
- ‘कसौटी जिंदगी की‘, ‘कुबूल है‘ जैसे सीरियलों में काम करके करण ने खूब नाम कमाया और टीवी के सुपरहिट एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए।
- करण कई सालों तक टीवी से जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया।
- पहली फिल्म ‘अलोन‘ में नज़र आए। लेकिन यहां इनकी एक्टिंग का जादू नहीं चल पाया।
- फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद फिल्म ‘हेट स्टोरी-3‘ की। लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप रही। फिलहाल करण अच्छे प्रॉजेक्ट की तलाश में हैं।
आशीष चौधरी
- आशीष ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की। ये धमाल, क़यामत और स्पीड जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए। लेकिन इन्हें पहचान टीवी सीरियल से मिली।
- बॉलीवुड में तो इनका सिक्का नहीं चला, लेकिन टीवी की दुनिया में ये कामयाब हो गए। हाल ही में ये सीरियल ‘देव‘ में नज़र आए थे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड स्टार्स जो अपने ऑर्गन डोनेट करके दूसरों को ज़िंदगी देंगे
सारा खान
- सारा ने टीवी शो ‘सपना बाबुल का बिदाई’ से अपना करियर शुरु किया। शो में इन्हें काफी पसंद किया गया।
- इस सीरियल के बाद ये और भी कई शोज़ में नज़र आईं जहां इन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। टीवी पर पॉपुलर होने के बाद इन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। फिल्म ‘टोटल सियापा‘ और ‘एम3- मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ में दिखाई दीं। लेकिन यहां इनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। फिल्मों में फ्लॉप होने बाद इन्होंने दोबारा से छोटे पर्दे पर कमबैक कर लिया।
आमना शरीफ
- आमना को सीरियल ‘कहीं तो होगा’ से पहचान मिली। सीरियल सुपरहिट था और आमना भी हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं।
- इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाए। उनकी आफताब शिवदसानी के साथ दो फिल्में आईं और दोनों ही फ्लॉप रहीं।
आसिफ शेख
- आसिफ ने बड़े पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। कई फिल्मों में इन्होंने काम किया। लेकिन वहां इन्हें ज़्यादा सक्सेस हाथ नहीं लगी।
- इसके बाद इन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया और सुपरहिट हो गए। छोटे पर्दे पर ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में अपने दमदार अभिनय के कारण ये सबसे पॉपुलर चल रहे हैं। अब इन्हें हर घर में पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ रहे हैं ये स्टार किड्स
राजीव खंडेलवाल
- राजीव खंडेलवाल ने फिल्मों के लिए सुपरहिट शो कहीं तो होगा को छोड़ दिया था।
- इसके बाद फिल्मों में जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने फ़िर से सीरियल और वेब सीरीज़ का रुख कर लिया।
अनीता हसनंदानी
- छोटे पर्दे की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल अनीता ने ‘कुछ तो है’, कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में काम किया।
- इसके अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया।
- लेकिन जो लोकप्रियता इऩ्हें हिंदी टीवी सीरियलों से मिली वो बॉलीवुड में नहीं मिल पाई।
मनीष पॉल
- कई रियलिटी शोज़ और अवॉर्ड शो होस्ट करने वाले मनीष पॉल ‘मिक्की वायरस’ और ‘तेरे बिन लादेन 2’ जैसी फिल्मों में नज़र आए।
- लेकिन वह खुद को बॉलीवुड में बतौर एक्टर साबित नहीं कर पाए। इस वजह से इन्होंने दोबारा से छोटे पर्दे पर वापसी कर ली।
ये भी पढ़ें- टीवी की इन ऑनस्क्रीन जोड़ियों को देखने के लिए बेताब रहते हैं दर्शक
For more stories like hit tv actors who flopped in Bollywood, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।