Houseboat Kerala Booking Kaise Kare – केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसे करें हाउस बोट बुक
Houseboat kerala booking kaise kare – kerala mein houseboat kaise book kare – केरल में घूमने के लिए कई मशहूर जगह हैं। यहां आकर आप एक अलग की एक्सपीरियंस ले पाएंगे। अगर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल एक उम्दा ऑप्शन है। यहां आपको प्राकृतिक नज़ारों का लुफ्ट उठाने का मौका मिलेगी। यहां की नदियां, खूबसूरत पहाड़, झीलें, झरने और हरियाली आपका मन मोह लेंगी जिससे आपकी छुट्टियों का मज़ा दोगुना हो जाएगा। यहां आप हाउस बोट का मज़ा भी ले सकते हैं। ये आपके लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा। तो चलिए आपको बताते हैं केरल में घूमने के लिए हाउस बोट कैसे बुक करें और कौन की हाउस बोट की बुकिंग करें।
Houseboat kerala booking kaise kare – kerala mein houseboat kaise book kare – केरल में हाउस बोट बुक कैसे करें
हाउसबोड किसे कहते हैं?
- हाउसबोट धीमे चलने वाली एक विशेष नाव होती हैं जिनमें सफर करने का आनंद लिया जाता है। ये केट्टुवल्लम का ही नया रूप है। इस हाउसबोट में लकड़ी के छालों की छत होती है और यह पनस की लकड़ी के गट्ठों से बनाई जाती है।
- इस बोट का एक हिस्सा कोइर और बांस से ढका होता है जिसमें रसोई और आरामघर होता है। खाना भी इसी के अंदर बनाया जाता है। इसमें सैर करने के लिए आपको इसकी बुकिंग करानी पड़ती है।
- कुछ पैकेज के साथ इसकी बुकिंग होती है। इन हाउसबोट में यात्रियों को वही आराम मिलता है जो किसी अच्छे होटल में मिलेगा। इसमें अच्छे बेडरूम की सुविधा मिलती है, आधुनिक शौचालय, किचन, सुंदर लीविंग रूम और नज़ारे देखने के लिए बाल्कनी भी मिलेगी।
Read more – आपका दिल खुश कर देगी केरल की ये खूबसूरती, यहां घूमने का है कुछ अलग ही मज़ा
केरल में 3 प्रकार के हाउसबोट हैं – Houseboats tours kerala
- स्टैंडर्ड हाउसबोट्स
- डीलक्स,प्रीमियम हाउसबोट्स
- सुपर डीलक्स हाउसबोट्स
इनमें से आप किसी भी एक बोट को बुक कर सकते हैं।
पैकेज में क्या-क्या शामिल रहेगा? houseboat package me kya kya milta hai
- हाउसबोट कैपेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।
- इसके साथ आपको एक वेलकम ड्रिंक भी मिलती है।
Read more – केरल के इन पांच फेमस टूरिस्ट प्लेस में है असली जन्नत
इन जगहों पर हाउसबोट को बुक कर सकते हैं – houseboat kerala booking kaise kare
- हाउसबोट तिरुवनंतपुरम, कोट्टयम, कोल्लम, आलप्पुझा, त्रिश्शूर, एर्नाकुलम और कासरगोड़ में उपलब्ध हैं। डीटीपीसी (www. dtpcalpy@yahoo.com) की वेबसाइट पर जाकर आप इसकी अधिक जानकारी ले सकते हैं।
- आप आलाप्पुड़ा या कुमारकोम से हाउसबोट किराए पर ले सकते हैं। हालांकि बड़ी संख्या में बैकवॉटर पर्यटन (आलाप्पुड़ा) Alleppey से शुरू होते हैं।
- हाउसबोट को सीधे कंपनी से भी बुक कर सकते हैं।
यहां से करें हाउस बोट की बुकिंग – houseboat kerala booking kaise kare
- हाउस बोट की बुकिंग के लिए आप जिला पर्यटन संवर्धन परिषद यानी (डीटीपीसी) द्वारा संचालित हाउस बोट प्रीपेड काउंटर ‘ट्रस्टेड सर्विस, ट्रस्टेड रेट’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। www. dtpcalpy@yahoo.com पर जाकर आप बोट की बुकिंग करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
Read more – Things to know before you book a houseboat for Kerala backwaters
Read more stories like; houseboat kerala booking kaise kare, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।