How to Download Disney Hotstar Movies and Shows In Hindi – डिज्नी + हॉटस्टार से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें
How to download Disney Hotstar Movies and Shows In Hindi – डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एक भारतीय सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सेवा है जो डिज्नी मीडिया और एंटरटेनमेंट डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा संचालित है, ये वॉल्ट डिज्नी कंपनी का एक प्रभाग है। ये एक भारतीय कंपनी है जिसका मालिक स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है (Star India Privated Limited )। 11 फरवरी 2015 को हॉटस्टार लॉन्च हुआ, फिर इसके बाद 3 अप्रैल 2020 को डिज्नी के साथ मिलकर डिज्नी + हॉटस्टार बन गया। तब से इसे डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के नाम से जाना जाने लगा। एक मीडिया रिपोर्ट (Report ) के अनुसार अब तक Disney+ Hotstar के 300 Million से भी ज़्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। तो चलिए आपको बताते हैं डिज्नी + हॉटस्टार से टीवी शो और वीडियो कैसे डाउनलोड करें।
How to download Disney Hotstar Movies and Shows In Hindi
डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar आपस में कब मर्ज हुए – Disney+ Hotstar kab marj huye
- स्टार इंडिया की मूल कंपनी 21st सेंचुरी फॉक्स (21st Century Fox) का अधिग्रहण साल 2019 में डिज्नी Disney ने किया। इसके बाद, हॉटस्टार को कंपनी के नए वैश्विक स्ट्रीमिंग ब्रांड Disney+ के साथ अप्रैल 2020 में डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar के रूप में पेश किया गया। मर्ज होने के बाद डिज्नी + ने अपनी वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज, पिक्सर, मार्वल स्टूडियोज, लुकासफिल्म और नेशनल ज्योग्राफिक जैसी ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग, फिल्मों और टेलीविज़न सीरीज़ को भी डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar के साथ जोड़ दिया है। इससे इसका क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा है।
डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar का सेवा क्षेत्र – Disney+ Hotstar ka sewa kshetra
- डिज्नी + हॉटस्टार Disney+ Hotstar अपनी सेवा भारत के बाहर भी कुछ देशों में देता है जिसमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड के अलावा कनाडा, सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। इन देशों के अलावा भी कुछ देश हैं।
How to download Disney Hotstar Movies and Shows In Hindi
डिज्नी + हॉटस्टार से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें – How to Download Movies and Shows from Disney+ Hotstar
- स्मार्ट फोन यूज करने वाले डिज्नी + हॉटस्टार ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर Play Store ओपन करें।
- ओपन करने के बाद सर्च (Search) बार में डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) टाइप करके सर्च करेंगे।
- स्क्रीन पर डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) दिखाई देगा जिसे सलेक्ट करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर देंगे।
- कुछ ही समय में डिज्नी + हॉटस्टार डाउनलोड हो जायेगा। iOS यूजर, ऐप स्टोर (App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है।
- डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के सर्च बार के आइकन पर क्लिक करके जो भी वीडियो डाउनसोड करना चाहते हैं, उसे प्ले कर लें, जिसे आपको डाउनलोड करना है।
- यहां आपको वीडियो के नीचे डाउनलोड का बटन दिखेगा, इस पर क्लिक करने पर आपको क्वालिटी सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। सेलेक्ट करके (OK ) बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी मनपसंद की क्वालिटी में उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्टेप को पूरा करने के बाद डाउनलोड शुरू हो जायेगा।
- अब वीडियो के नीचे डाउनलोड का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड किया हुआ वीडियो देखने के लिए फिर से डिज्नी + हॉटस्टार ऐप को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद ऊपर लेफ्ट साइड में तीन लाइन के ऑप्शन दिखाई देंगे। इस पर क्लिक करने पर डाउनलोड किया हुआ वीडियो को देख सकते हैं।
- यह वीडियो आपके डिज्नी + हॉटस्टार ऐप में ही सेव होगा, जिसे आप बिना नेट की सहायता से देख सकते हैं।
Must Read: वूट से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें
Must Read: अमेज़न प्राइम से मूवी और शो कैसे डाउनलोड करें
Must Read: Zee5 से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड क
How to download Disney Hotstar Movies and Shows In Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।