How to Download Movies and Shows from Netflix – जानिए नेटफ्लिक्स के पसंदीदा शो और फिल्में कैसे डाउनलोड करें

Please follow and like us:

How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi – Netflix ke shows or movies kaise download kare  – नेटफ्लिक्स आज कल ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। आप में से ज़्यादातर लोग नेटफ्लिक्स के यूज़र भी होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि नेटफ्लिक्स से किसी भी शो और मूवी या वीडियो को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi

How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi – Netflix ke shows or movies kaise download kare 

नेटफ्लिक्स क्या है – Netflix kya hai

नेटफ्लिक्स (Netflix) दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग (Streaming ) कंपनी है। इसकी शुरुआत साल 1997 में हुई थी। उस समय ये केवल एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड डीवीडी सर्विस (Subscription base DVD service)  प्रदाता कंपनी थी। उस समय यह सीधे डीवीडी (DVD) उपलब्ध करवाते थे। 2007 में नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग सेवा की शुरुआत की। टीवी शोज़ (TV Shows)  के अलावा नेटफ्लिक्स की अपनी Netflix.com website भी है जिसका उपयोग कोई भी अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वीडियो देखने के लिए कभी भी कर सकते हैं। इसका मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के शहर लॉस एंजेलिस में है। Netflix दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी है जो भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। नेटफ्लिक्स का प्राथमिक व्यवसाय इसकी सदस्यता-आधारित स्ट्रीमिंग सेवा है, जो फिल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों की एक लाइब्रेरी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्रदान करती है, जिसमें इन-हाउस भी शामिल हैं। वर्तमान में यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस (On Demand Video Streaming Service) प्रदान करने वाली कंपनी है। भारत सहित विश्व के कई अन्य देशों में नेटफ्लिक्स को सभी प्रकार की स्क्रीन (screen) के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसपर आप टीवी शो, फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्री का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसमें सारा कॉन्टेंट बहुत कम मासिक शुल्क पर उपलब्ध है। इसमें हर हफ़्ते नए टीवी शो और फ़िल्में जोड़ी जाती हैं!

Netflix कैसे डाउनलोड करें – Netflix kaise download kare

  • स्मार्ट फोन यूज करने वाले Netflix App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद सर्च (Search) बार में Netflix टाइप करके सर्च करेंगे।
  • स्क्रीन पर नेटफ्लिक्स ऐप (Netflix App ) दिखाई देगा जिसे सलेक्ट करके Install बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही समय में Netflix App डाउनलोड हो जायेगा। iOS यूजर, App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Netflix पर अकाउंट कैसे बनाये– Netflix par account kaise banaye

  • नेटफ्लिक्स ऐप को डाउनलोड करने के बाद, नेटफ्लिक्स पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Netflix App को ओपन करेंगे।
  • इसके बाद ये इमेल आईडी (Email ID ) मांगेगा, ईमेल डालकर Get Started पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अपना प्लान (Plan Choose) चुनेंगे। प्लान को सलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करेंगे।

Must Read: नेटफ्लिक्स की ये बेस्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ आपको ज़रूर देखनी चाहिए

How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi

नेटफ्लिक्स से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें – How to Download Movies and Shows from Netflix app

नेटफ्लिक्स  हम लोगों को कुछ टीवी शो और फिल्में डाउनलोड करने की अनुमति देता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हम लोग सबकुछ डाउनलोड सकते हैं। टीवी सीरियल और फिल्में सिर्फ स्मार्टफोन या टैबलेट में ही डाउनलोड कर सकते हैं। ये डाउनलोड विकल्प स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल और कंप्यूटर के लिए नहीं है।

  • डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नेटफ्लिक्स ऐप (Netflix app) पर जायेंगे। उसके बाद उस मूवी या टीवी शो को सर्च करेंगे। इसके बाद यह देखेंगे कि यह डाउनलोड करने का विकल्प देता है या नहीं।
  • सर्च करने के बाद अगर टीवी शो या फिल्म में डाउनलोड करने का विकल्प है, तो डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद वह शो या फिल्म डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
  • डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद वह डाउनलोड लिस्ट में चला जायेगा।
  • डाउनलोड किए गए शो या फिल्म तक पहुँचने के लिए, मेनू को फिर से स्लाइड करें और माई डाउनलोड (my download ) का चयन करें।
  • यहाँ आपकी डाउनलोड की गई वीडियो रहेगी।
  • नेटफ्लिक्स पर फिल्में एक बार में डाउनलोड की जा सकती हैं, लेकिन टीवी शो ( TV Shows)  के लिए आपको हर एपिसोड को अलग-अलग डाउनलोड करना होगा।
  • नेटफ्लिक्स से डाउनलोड किए गई शो या फिल्म को आप बिना इंटरनेट के देख सकते हैं।
  • नेटफ्लिक्स ऐप (Netflix app ) में डाउनलोड मूवी देखने के लिए एक और विकल्प है नेटफ्लिक्स  ऐप के सबसे उपर राइट साइड में 3 लाइन के आइकन दिखाई देंगे।
  • आइकन पर क्लिक करेंगे तो डाउनलोड फॉर यू का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ओपन करने पर डाउनलोड की गई मूवी दिखाई देगी। इसे बिना इंटरनेट की सहायता के देख सकते हैं।

Must Read: Popular shows of Netflix you must watch

How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi

नेटफ्लिक्स ऐप के फायदे – Netflix app ke fayde

  • नेटफ्लिक्स ऐप में आपको अपनी पसंद के सभी टीवी शो और मूवी मिल जाता हैं जिसको आप अपने परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं।
  • नए उपयोगकर्ता को 30 दिनों तक free trail भी मिल जाता है।
  • नेटफ्लिक्स ऐप (Netflix app) में आप कोई भी शो या मूवी देखते हैं तो इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी प्रचार नहीं दिखाया जायेगा।
  • सफ़र के दौरान भी आप इसकी वीडियों का मज़ा ले सकते हैं।

tentaran google news

How to Download Movies and Shows from Netflix in hindi, जैसी और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?