How to download movies and tv shows from Alt Balaji – ऑल्ट बालाजी से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें।
How to download movies and tv shows from Alt Balaji – दुनिया में इंटरनेट के विकास ने एक नए एंटरटेनमेंट के साधन को जन्म दिया है और वो साधन है ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Online Video Streaming Platforms) ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सेंसर बोर्ड के दायरे से बाहर होता है। ऐसा ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐप है ऑल्ट बालाजी जिसमें आप मूवी, वेब सीरीज और टीवी शो देख सकते हैं, लेकिन इससे टीवी शो और फिल्में कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऑल्ट बालाजी से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें।
How to download movies and tv shows from Alt Balaji
ऑल्ट बालाजी ऐप क्या है? – Alt Balaji Kya Hai?
अगर आप अपने मोबाइल पर एक ऐसे ऐप (app) की तलाश में हैं, जहां आप आसानी से अपने पसंदीदा टीवी शो, रियलिटी शो, मूवी, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स वीडियो, न्यूज आदि देखना चाहते हैं तो ऑल्ट बालाजी ऐप (Alt Balaji app) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। ऑल्ट बालाजी ऐप (Alt Balaji app ) एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप है जो एक भारतीय सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन-डिमांड और ओवर-द-टॉप स्ट्रीमिंग सेवा प्रदान करता है। इसमे मौजूद मूवी और टीवी शो को आप ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऑल्ट बालाजी, ऑल्ट मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी के द्वारा मौजूद हैं जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। इसकी शुरुआत मशहूर भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर एकता कपूर ने अप्रैल 2017 में किया था। ऑल्ट डिजिटल उपभोक्ता के मनोरंजन हेतु मूल एवं प्रीमियम धारावाहिकों का निर्माण एवं प्रसारण करता है और विशेष रूप से प्रवासी भारतीय जो दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में भारतीय धारावाहिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम नहीं देख पा रहे उन तमाम उपभोक्ता के लिए शुरू किया गया है। ऑल्ट बालाजी ALT Balaji अपने दर्शकों के लिए 32 विभिन्न इंटरफेस में उपलब्ध करता है। यह सामग्री मोबाइल और टेबलेट डिवाइस (Apple फोन, Apple iPad, Android फोन, Android टैबलेट), वेब ब्राउज़र (Desktop Browser), Android TV और Windows (Windows PC, Windows Mobile, Windows tablet) पर उपलब्ध कराई गई है। इस ऐप्प में आपको अलग-अलग तरह की वेब सीरीज एक साथ देखने को मिल जाती हैं। कहानियों से लेकर नाटक, कॉमेडी, रोमांस, थ्रिलर, अपराध और रहस्य से भरे टीवी शो आप इसपर देख सकते हैं। इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से ज़्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या लगातार बढ़ने की उम्मीद है। अगर रेटिंग की बात की जाय तो इसे काफी अच्छी खासी रेटिंग मिली है।
How to download movies and tv shows from Alt Balaji
ऑल्ट बालाजी ऐप कैसे डाउनलोड करें – ALT Balaji App kaise download kare
ऑल्ट बालाजी ऐ पको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन में ऑल्ट बालाजी ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- स्मार्ट फोन यूज करने वाले ऑल्ट बालाजी ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ल स्टोर Play Store ओपन करें।
- ओपन करने के बाद सर्च Search बार में ऑल्ट बालाजी ऐप टाइप करके सर्च करेंगे।
- स्क्रीन पर ऑल्ट बालाजी ऐप दिखाई देगा जिसे सलेक्ट करके इंस्टॉल Install बटन पर क्लिक कर देंगे।
- कुछ ही समय में ऑल्ट बालाजी ऐप डाउनलोड हो जायेगा। iOS यूजर, App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के पश्चात एप्लीकेशन को ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बनायें।
How to download movies and tv shows from Alt Balaji
ऑल्ट बालाजी ऐप में अकाउंट कैसे बनायें – Alt Balaji App me account kaise banaye
इसमें आप बहुत ही आसानी से अपना एकाउंट बना सकते हैं।
- मोबाइल में ऑल्ट बालाजी Alt Balaji App को ओपन करे।
- ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको ऑल्ट बालाजी Alt Balaji App के लेफ्ट कॉर्नर में दिए हुए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको ऊपर की तरफ एक साइन इन का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही इसमें आप को दो तरह का ऑप्शन मिल जायेगा।
- ये आपको “Continue With Google” या “Continue With Facebook” का विकल्प देगा और आपको इसमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल डालना होगा। इसके बाद आपका अकॉउंट बन कर तैयार हो जाएगा।
Must Read: सोनी लिव ऐप से वीडियो, फिल्म और शो कैसे डाउनलोड करें
How to download movies and tv shows from Alt Balaji
ऑल्ट बालाजी ऐप से मूवी और टीवी शो कैसे डाउनलोड करें – How to Download Movies and Shows from Alt Balaji App
ऑल्ट बालाजी ऐप हम लोगों को कुछ टीवी शो TV Shows और फिल्में डाउनलोड करने की अनुमति देता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हमलोग सबकुछ डाउनलोड सकते हैं। टीवी शो और फिल्में सिर्फ स्मार्टफोन या टैबलेट में ही डाउनलोड कर सकते हैं। ये डाउनलोड विकल्प स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल और कंप्यूटर के लिए नहीं है।
- डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑल्ट बालाजी ऐप पर जायेंगे। उसके बाद उस मूवी या टीवी शो TV Shows को सर्च करेंगे।
- सर्च करने के बाद टीवी शो या फिल्म को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद वह शो या फिल्म ऑटोमेटिक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- डाउनलोड कंप्लीट होने के बाद वह डाउनलोड लिस्ट में चला जायेगा।
- अपनी डाउनलोड की गई टीवी शो या फिल्म तक पहुँचने के लिए, मेनू को फिर से स्लाइड करें और ‘my डाउनलोड’ का चयन करें।
- यहाँ आपकी डाउनलोड की गई टीवी शो या फिल्म रहेगी।
- ऑल्ट बालाजी ऐप पर फिल्में एक बार में ही डाउनलोड की जा सकती हैं, लेकिन टीवी शो के लिए आपको हर एपिसोड को अलग-अलग डाउनलोड करना होगा।
- ऑल्ट बालाजी ऐप से डाउनलोड की गई वीडियो, फिल्म को आप बिना इंटरनेट के देख सकते हैं।
Must Read: जानिए नेटफ्लिक्स के पसंदीदा शो और फिल्में कैसे डाउनलोड करें
Must Read: साल 2022 में हॉटस्टार पर दमदार कहानियों के साथ धमाल मचाएंगी ये फिल्में
How to download movies and tv shows from Alt Balaji, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।