How to link aadhar card with pan Card: ऐसे करें अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक
How to link aadhar card with pan Card – आधार (Aadhar Card) और पैनकार्ड (Pan Card) भारतीय नागरिक के लिए इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट है। सरकार ने आधार और पैनकार्ड को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। यदि आप आधार और पैन को लिंक नहीं कराते हैं, तो आपका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि आप पैन कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे। अगर आपने अभी तक आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया है, तो ऐसे कराएं इन्हें लिंक। जानें आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने का सही और आसान तरीका।
How to link Aadhar card with pan card | आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें
पैन कार्ड क्या है?
- पैन कार्ड का इस्तेमाल भारतीय इनकम टैक्स एक्ट 1961 (सेक्शन 139A ) के अनुसार देश के सभी नागरिकों के पास PAN (Permanent Account Number) होना अनिवार्य है। पैन कार्ड का 15 अंको वाला एक अकाउंट नंबर है जिसकी ज़रूरत टैक्स का भुगतान करने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के दौरान पड़ती है।
Must read: मोदी सरकार के बड़े फैसले, जिसने देश को दिखाई एक नई राह
आधार कार्ड क्या है ?
- आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें यूनिक आइडेंटिटी (यूआईडीएआई (UIDAI) नंबर है जो सिर्फ भारतीय व्यक्तियों के लिए बना है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा।
How to link Aadhar card with pan card | आधार को पैन से कैसे लिंक करें
- इन नियमों का पालन करके आप आसानी से आधार और पैन को लिंक कर सकते हैं|
- सबसे पहले आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाना होगा।
- लॉग इन करने के बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं और आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा, इसे सिलेक्ट करें।
- इसके बाद सबसे ऊपर पैन नंबर डालें। बाद में आधार नंबर, फिर अपना नाम (जैसा आधार कार्ड में है) डालें।
- अब कैप्चा( कोड) को डाले और लिंक आधार पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही अपने आप सत्यापन होगा और आपका आधार नंबर पैन से जुड़ जाएगा।
Must read: How to Link Aadhaar Card to Pan Card Online
ध्यान रखने योग्य बात
- यदि आपका नाम आधार और पैन में अलग-अलग है तो फिर आपको ओटीपी की ज़रूरत होगी। यह ओटीपी आधार के साथ जुड़े आपके मोबाइल पर आएगा। ओटीपी को डालते ही आपका आधार नंबर पैन नंबर से जुड़ जाएगा।
आप SMS से भी अपना आधार और पैन लिंक कर सकते हैं
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDPN टाइप कर स्पेस देना होगा।
- उसके बाद पैन और आधार कार्ड नंबर को एंटर करें।
- इस जानकारी को 567678 या 56161 नंबर पर सेंड कर दें।
- अब इनकम टैक्स विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक की प्रक्रिया में डाल देगा।
Must read: What is Article 35A and special rights given to the citizens of J&K under this
Read more stories like: How to link aadhar card with pan card, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।