कोरोना संकट में ऐसे संभालनी होगी वित्तीय स्थिति, बेहतर कल के लिए सोच-समझकर करें खर्च
How to spend wisely during Covid – कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया मे महामारी का रूप ले चुका है। इसके आम लक्षणों मे खांसी, जुखाम, कमज़ोरी, और बुखार पाया जाता है। कोविड-19 हमारी सेहत के साथ-साथ वित्तीय स्थिति को भी प्रभावित कर रहा है। ऐसे में हमें ये जानना बहुत ज़रुरी है कि हमें कोरोना के संकट में पैसे कहां खर्च करने चाहिए। अपने बेहतर कल के लिए हमें अभी से ही अपनी वित्तीय स्थिति संभालनी होगी, जिससे भविष्य में होने वाली पैसों की तंगी से निपटा जा सके।
How to spend wisely during Covid – कोरोना काल में करें सोच-समझकर खर्च
अपने फ़िज़ूल खर्चों को कम करें
- सबसे पहले आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करना होगा। अपने फ़िज़ूल खर्चों पर आपको लगाम लगानी होगी। ज़्यादा ज़रुरत होने पर ही कपड़ों, वस्तुओं आदि की ख़रीदारी करें। ऐसा करने से आपके पैसे सेव होंगे और आप उन पैसों को सही जगह निवेश कर पाएंगे।
यात्रा पर न करें खर्च
- जितना हो सके यात्रा से बचें, इससे भी आपके पैसे सेव होंगे। बाहर का भोजन न करें, घर पर ही खाना बनाकर खाएं। इनसे बचने वाला पैसा आपके भविष्य में काम आएगा।
Must read: कोरोना को क्यों किया गया महामारी घोषित? जानें क्या होती है महामारी?
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम करें – How to spend wisely during Covid
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो ऐसे समय में उसका कम से कम इस्तेमाल करें। क्रेडिट कार्ड का सही जगह इस्तेमाल करें। इस समय आपको जिन कार्ड की ज़रुरत नहीं है उनको बंद करा दें, इससे गैरज़रूरी चीजे न खरीदें।
पैसा कमाने के नए रास्ते खोजें
- जितना हो सके अपनी हॉबी को कमाई का ज़रिया बनाएं। इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इससे आपका शौक भी पूरा होगा और साथ ही कमाई भी हो जाएगी।
कर्ज़ या लोन न लें
- आप इस समय अगर कोई क़र्ज़ लेंगे, तो आपको भविष्य में उसकी किस्त भी देनी होगी। ऐसे में आपके ख़र्च बढ़ेंगे और आप कुछ सेविंग नहीं कर पाएंगे, इसलिए जितना है उसी में गुज़ारा करें और कर्ज़ लेने की न सोचें।
Must Read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
ईएमआई पर कोई भी सामान न लें – How to spend wisely during Covid
- अपनी छोटी-बड़ी ज़रूरतों, जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, ऑनलाइन शॉपिंग आदि के लिए ईएमआई से भुगतान करने से बचें। कोरोना संकट के दौरान आपको इस तरह की छोटी-छोटी समझदारियां लाभ देंगी।
अपने फ्यूचर के लिए निवेश करें
- फ्यूचर में ज़्यादा पैसो की परेशानी और चिंता ना बढ़े, इसके लिए निवेश के सही विकल्प चुनें। आप चाहें तो इस समय म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। छोटी बचत योजनाएं में निवेश कर सकते हैं। इन निवेशों का लाभ आप भविष्य में उठा सकते हैं।
अपने खर्चों का पूरा हिसाब रखें – How to spend wisely during Covid
- अपने खर्चों का आकलन करने के लिए हर महीने के बजट पर ध्यान दें। ज़रूरी और गैरज़रूरी खर्चों में फर्क समझें। अपने खर्चों को प्लान करें और गैरज़रूरी खर्चों को टालना शुरु करें।
Must read: जानें कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था कितनी प्रभावित है
Read more stories like; How to spend wisely during COVID, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।