पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को दी 66 रन से मात
Ind vs Eng women 1st one day highlights – वनडे सीरीज़ का आगाज़ भारत ने पहले मैच में इंग्लैंड को शानदार तरीके हराकर कर दिया| अपने होम ग्राउंड का फायदा उठाते हुए उन्होंने मुश्किल मैच को भी जीत में तब्दील किया|
- भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिक्स ओपनिंग करने आए|
- पहले 10 ओवरों में भारत ने धीमी गति से खेलते हुए महज़ 50 रन ही बनाए|
- 15वें ओवर में 24 रन पर स्मृति मंधाना अपनी विकेट दे बैठीं| इसी के साथ भारत को पहला झटका लगा|
- दीप्ति शर्मा बैटिंग करने आईं लेकिन ज़्यादा देर टिक नहीं पाईं| 18वें ओवर में वह 7 रन पर आउट हो गईं|
- दीप्ति के जाते ही जेमिमाह रॉड्रिक्स भी 48 रन बनाकर कैच आउट हो गईं|
- 21वें ओवर में पहले हरलीन देओल और फिर मोना मेश्राम भी आउट हो गईं|
- 100 रन से पहले ही भारत की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई|
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
- मिताली राज धीरे-धीरे ही सही लेकिन एक ओर से खेल को बचाए रखने की कोशिश करने लगीं|
- तानिया भाटिया मिताली का साथ दे रहीं थी मगर 25 रन बनाकर वह रन आउट हो गईं|
- तानिया के जाते ही 41वें ओवर में मिताली भी 44 रन पर पवेलियन लौट गईं|
- 47वें ओवर में शिखा पांडे रन आउट हो गईं|
- अगले ओवर में एकता बिष्ट भी बिना रन बनाए वापस लौट गईं|
- 49वें ओवर में झूलन गोस्वामी के जाते ही 202 रन पर भारत की पारी सिमट गई|
- सिखा पांडे ने दूसरे ओवर में ही जोंस को आउट करके भारत को पहली बढ़त दिलाई|
- पहली विकेट जाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी बैटिंग स्लो कर दी|
- इससे पहले इंग्लैंड संभल पाती शिखा पांडे ने टेलर को भी चलता किया|
ये भी पढ़ें: ये हैं वो बल्लेबाज़ जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज़्यादा रन
- कुछ ओवरों बाद दीप्ति शर्मा आईं और अपने नाम एक विकेट कर गईं|
- 50 रन से पहले ही इंग्लैंड को तीन झटके लग गए थे|
- जल्दी विकटें जानें के बाद इंग्लैंड बहुत ही संभलकर आगे बढ़ने लगी|
- 30वें ओवर में एकता बिष्ट की बॉल पर नाइट रन आउट हो गईं और इंग्लैंड को चौथा झटका लगा|
- 32वें ओवर में दीप्ति शर्मा फिर से आईं और आते ही उन्होंने एक विकेट अपनी नाम कर ली|
- इंग्लैंड थोड़ा संभली ही थी कि 36वें ओवर में एकता बिष्ट की बॉल पर ब्रंट भी पवेलियन लौट गईं|
- 39वें ओवर में गोस्वामी ने अपना अनुभव दिखाया और एल्विस को वापस भेज दिया|
- 40वें ओवर में एकता बिष्ट ने बेहतरीन तरीके से 3 विकटें लीं और इंग्लैंड की पारी को ख़त्म किया|
- इसी के साथ सीरीज़ का पहला मैच भारत ने जीत लिया|
ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप2020 शेड्यूल
For more stories like Ind vs Eng women 1st one day highlights, do follow us on Facebook, Twitter and Google+.