चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड से मिली भारत को शर्मनाक हार
Ind vs NZ 4th one day match highlights –चौथे वनडे में न्यूज़ीलैंड खेल में वापस आई और भारत को अपनी बॉलिंग के आगे लाचार कर दिया| इसी के साथ आज न्यूज़ीलैंड को पहली जीत हासिल हुई|
ये भी पढ़ें – ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 शेड्यूल
- चौथे मैच की शुरुआत भारत ने बल्लेबाज़ी से की|
- धवन ने शुरुआत में कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन 5वें ओवर में ही वह आउट हो गए|
- धवन के जाते ही रोहित शर्मा भी 7 रन बनाकर आउट हो गए|
- दो विकेट के नुक्सान से भारत उभरता उससे पहले 10वें ओवर में ही शून्य रन पर रायडू भी चलते बने|
- रायडू के जाते ही दिनेश कार्तिक मैदान पर आए, लेकिन 10वें ओवर में वह भी बिना रन बनाए आउट हो गए|
- अगले ओवर में नए खिलाड़ी सुभम गिल खेलने आए| यह उनका पहला इंटरनेशनल वनडे मैच था|
ये भी पढ़ें:- IPL winners list – इन टीमों के पास आ चुका है आईपीएल का ताज
- उम्मीद की जा रही थी कि सुभम अपने चयन को सही साबित करेंगे, लेकिन 11वें ओवर में वह भी आउट हो गए|
- 33 रनों पर ही भारत की आधी टीम आउट हो गई|
- गिल के जाते ही जाधव भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|
- कुछ ओवर पांड्या और भुवनेश्वर ने विकटों को बचाए रखा लेकिन, भुवनेश्वर भी चलते बने|
- पांड्या ने 17वें ओवर में 3 चौके लगाकर सबको हैरान किया, लेकिन 19वें ओवर में वह भी आउट हो गए|
- चहल और कुलदीप यादव कुछ ओवरों तक पिच पर बने रहे|
- उम्मीद की जा रही थी कि भारत 100 रन तो पूरे करेगा|
- पहले यादव और फिर खलील अहमद के आउट होते ही 92 रन पर भारत की पारी निपट गई|
- पहले ओवर में गप्टिल ने एक छक्का और दो चौके लगाए, लेकिन उसी ओवर में वह आउट भी हो गए|
- न्यूज़ीलैंड शुरुआत से ही तेज़ खेलने में लगी हुई थी|
- कुछ चौके लगाने के बाद विलियमसन भी आउट हो गए|
- इसके बाद रॉस टेलर और हेनरी ने मिलकर जल्दी-जल्दी रन बनाए और 15 ओवर से पहले ही मैच जीत लिया|
ये भी पढ़े- इन बल्लेबाज़ों ने बनाया है आईपीएल में सबसे तेज़ शत
For more stories like Ind vs NZ 4th one day match highlights, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।