तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को मिली न्यूज़ीलैंड से हार
Ind vs NZ women 3rd one day match highlights –nतीसरे वनडे में महिला टीम का बहुत ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला| बहुत कोशिशों के बाद भी टीम 150 रन के पार न जा सकी|
ये भी पढ़ें: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 शेड्यूल
- जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरीं|
- कुछ बड़े शॉट लगे ही थे कि तीसरे ओवर में मंधाना 1 रन पर ही आउट हो गईं|
- मंधाना के जाते ही अगले ओवर में जेमिमा भी अपनी विकेट दे बैठीं|
- दो विकेट जल्दी जाने के कारण भारत की रनों की गति धीमी हो गई|
- भारत थोड़ा संभला ही था कि 13वें ओवर में मिथाली राज भी आउट हो गईं|
- हरमनप्रीत और दीप्ति ने मिलकर कुछ देर भारत की गिरती पारी को संभाला|
- इसी बीच 26वें ओवर में 24 रन बनाने के बाद हरमनप्रीत अपनी विकेट दे बैठीं|
- बहुत ही धीमी गति से भारत अपने रन आगे बढ़ाने लगा|
- 34वें ओवर में आईं हेमालाथा भी 13 रन पर आउट हो गईं|
- उनके जाते ही उसी ओवर में भाटिया भी अपनी विकेट दे बैठीं|
- 37वें ओवर में अर्धशतक बना चुकीं दीप्ति शर्मा भी पवेलियन लौट गईं|
ये भी पढ़ें: ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2020 शेड्यूल
- 39वें ओवर में शिखा पांडे भी 8 रन पर आउट हो गईं|
- 41वें ओवर में एकता बिष्ट भी चलती बनीं|
- 43वें ओवर में पूनम यादव के आउट होते ही 149 रनों पर भारत की पारी सिमट गई|
- 149 रन का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड खेलने उतरी और शुरुआत से ही वह तेज़ी से खेल रही थी|
- 6वें ओवर में झूलन गोस्वामी ने लॉरेन डाउन को रन आउट कर दिया|
- लॉरेन के जाने के बाद न्यूज़ीलैंड पहले से ज़्यादा आक्रामक हो गई|
- चौके और छक्कों से न्यूज़ीलैंड बड़ी तेज़ी से जीत के करीब पहुँच गई|
- 20वें ओवर में पूनम यादव ने बेट्स को आउट करके न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका दिया|
- 29वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर न्यूज़ीलैंड ने मैच ख़त्म किया और 8 विकेट से अपनी जीत दर्ज की|
ये भी पढ़ें: IPL – इन आईपीएल बॉलर्स ने चटकाए हैं एक इनिंग में 4 विकेट
For more stories like Ind vs NZ women 3rd one day match highlights, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।