Happy Independence Day 2021: 15 अगस्त पर Wishes, Quotes, Images,Messages शेयर करें
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes in hindi – 15 अगस्त, 1947 को हमारा भारत देश अंग्रेजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था। तभी से पूरा भारत देश इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाता है। इस मौके पर उन शूरवीरों के त्याग, बलिदान, संघर्ष और समर्पणों को भी याद किया जाता है, जिन्होंने हमें आज स्वतंत्रतापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं खूबसूरत जीवन प्रदान किया। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर झंडा फहराया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं,कोट्स,स्लोगन्स और शायरी।
Happy Independence Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpaper, Photos and Pics
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes
Happy independence day shayari in hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है..
जय हिन्द, जय भारत
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
Independence day images
Happy independence day wishes in hindi
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
independence day quotes
Happy independence day quotes in hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
independence day poem
Happy Independence Images in hindi
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
independence day speech
Happy Independence Images wallpaper in hindi
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
Read More : स्वतंत्रता दिवस – ये कविताएं दिलों में जगाती हैं देशभक्ति का जज़्बा
independence day essay
15 August 2021: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes in hindi
कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
independence day 2021
Happy Independence Day SMS in hindi
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज ज़मीन नहीं मिलेगी दफन होने के लिए
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
independence day poster
Happy Independence Day Whatsapp Status in hindi
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
independence day quotes in hindi
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
independence day quotes in hindi
Must Read: जानिए कब और कैसे हुई विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत
Happy Independence Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpaper, Photos and Pics
आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes
Independence Day Slogan
दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
Read More : 1857 से 1947: जानिए स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाएं जिन्हें जानना आपके लिए है ज़रूरी
Independence Day whatsapp status, short thoughts on independence day
न सिर झुका है कभी,
और न झुकने देंगे कभी
जो अपने दम पर जिएं,
सच में ज़िंदगी है वही।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
independence day quotes and sayings
Happy Independence Day 2021 Wishes Images to Download, Quotes, Messages, Status, Wallpapers, SMS, Photos: Time to celebrate the special occasion with family and friends. Jai Hind!
independence day shayari in hindi
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं
नोटों में लिपटकर, सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
independence day quotes in hindi
Must Read: ये है 21 सिख योद्धाओं की शौर्यगाथा, जब हज़ारों अफगान सैनिकों पर भारी पड़े 21 सिख
independence day shayari
गंगा यमुना यहां नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes
Independence Day
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुर्बान
आज़ादी की खुशियां मनाकर लो ये शपथ,
बनाएंगे देश भारत को और भी महान।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !
independence day thought in hindi
funny independence day quotes
राष्ट्रगान हम गाएंगे, तिरंगा लहरायेंगे,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें!
Read More : Happy Independence Day Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Wallpaper, Photos and Pics
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है,
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
नहीं इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें!
Independence Day Images Quotes Slogan Shayari Status Wishes
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें!
happy independence day quotes
Must Read: एक ऐसे सैनिक की कहानी, जो शहीद होने के बाद भी रिटायरमेंट तक करते रहे देश सेवा
For more stories like Happy independence day 2021 shayari, wishes, quotes in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।