India next cricket match schedule 2020 – जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के 2020 का पूरा शेड्यूल
India next cricket match schedule 2020 – साल 2019 में टीम इंडिया ने क्रिकेट के मैदान में कई झंडे गाड़े हैं। अब 2020 में भी टीम मैदान में झंडे गाड़ने को तैयार है। इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल ज़्यादा व्यस्त नहीं है क्योंकि इस साल भारतीय टीम सिर्फ न्यूज़ीलैण्ड के विदेशी दौरे पर जाएगी और वहां से आने के बाद T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 2020 का पूरा शेड्यूल।
2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम – India next cricket match schedule 2020-
भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैच- India vs sri lanka schedule 2020 in hindi
- 5 जनवरी- पहला टी20, गुवाहाटी
- 7 जनवरी- दूसरा टी20, इंदौर
- 10 जनवरी- तीसरा टी20, पुणे
India next cricket match schedule 2020
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच एकदिवसीय सीरीज– India vs australia odi schedule 2020 in hindi
- 14 जनवरी– पहला वनडे, मुंबई
- 17 जनवरी– दूसरा वनडे, राजकोट
- 19 जनवरी– तीसरा वनडे, बैंगलोर
भारत का न्यूजीलैंड दौरा– India vs new zealand 2020 schedule in hindi- India vs new zealand t20 schedule 2020 in hindi
- 24 जनवरी- पहला टी20, ऑकलैंड
- 26 जनवरी- दूसरा टी20, ऑकलैंड
- 29 जनवरी- तीसरा टी20, हैमिल्टन
- 31 जनवरी- चौथा टी20, वेलिंगटन
- 2 फरवरी- पांचवां टी20, माउंट मौंगानुई
India vs new zealand odi schedule 2020 in hindi – India next cricket match schedule 2020
- 5 फरवरी- पहला वनडे, हैमिल्टन-
- 8 फरवरी- दूसरा वनडे, ऑकलैंड
- 11 फरवरी- तीसरा वनडे, माउंट मौंगानुई
India vs new zealand test schedule 2020
- 21-25 फरवरी- पहला टेस्ट, वेलिंगटन (बेसिन रिज़र्व)
- 29 फरवरी – 4 मार्च- दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च
Must read- इन क्रिकेटर ने 2019 में कमाए सबसे ज़्यादा पैसे, लिस्ट में चार भारतीय शामिल
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा– India vs south africa schedule 2020 in hindi
India vs south africa odi schedule 2020
- पहला वनडे: 12 मार्च, धर्मशाला
- दूसरा वनडे: 15 मार्च, लखनऊ
- तीसरा वनडे: 18 मार्च, कोलकाता
आईपीएल 2020- vivo ipl 2020 schedule in hindi
- आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल अभी तक नहीं आया है, लेकिन इसके 29 मार्च से शुरू होने की संभावना है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मई के तीसरे हफ्ते में टूर्नामेंट का फाइनल हो सकता है।
भारत का श्रीलंका दौरा (वनडे एवं टी20 सीरीज) – India vs sri lanka odi schedule 2020, India vs sri lanka t20i schedule 2020
- जून-जुलाई में आईपीएल मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी।
- इंग्लैंड का भारत दौरा (वनडे एवं टी20 सीरीज) – India vs england schedule 2020, India vs england odi schedule 2020, India vs england t20i schedule 2020
सितम्बर में इंग्लैंड की टीम तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आएगी।
एशिया कप टी20 मैच- Asia cup 2020 schedule
- 2020 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितम्बर में एशिया कप टी20 का आयोजन भी किया जाएगा, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि एशिया कप कहां खेला जाएगा। एशिया की पांच टेस्ट टीमों के अलावा एसोसिएट देश भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा- India vs australia test series schedule 2020
- अक्टूबर में भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज (india vs australia t20i series schedule 2020) खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ही रहेगी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है।
2020 आईसीसी टी20 विश्व कप शेड्यूल – Icc t20 world cup schedule 2020
पहला मैच
- 24 अक्टूबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- स्टेडियम: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा मैच
- 29 अक्टूबर- भारत बनाम क्वॉलिफायर टीम
- स्टेडियम: मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न
तीसरा मैच
- 1 नवम्बर -भारत बनाम इंग्लैंड
- स्टेडियम: मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न
चौथा मुकाबला
- 5 नवम्बर – भारत बनाम क्वालीफ़ायर टीम
- स्टेडियम: एडिलेड, ओवल
पांचवां मुकाबला
- 8 नवम्बर – भारत बनाम अफगानिस्तान
- स्टेडियम:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 नवंबर को सिडनी और एडिलेड एवं फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
Must read- इन गेंदबाज़ों ने T20I में हैट्रिक लेकर बनाए ये रिकॉर्ड
Must read- ipl 2020 rajasthan royals team players list | राजस्थान रॉयल्स की लिस्ट
Read more stories like India next cricket match schedule 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।