सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच होगी जंग
ICC CWC 2019 India vs England Match 38 prediction – वर्ल्ड कप का 38वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की ओर अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। भारत 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। आइए मैच से पहले जाने प्रीव्यू।
India vs England के बीच मुकाबला
- 30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर मैच खेला जाएगा।
- यह मैच शाम 3 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच दमदार टक्कर देखने को मिलेगी।
- यह मैच दोनों ही टीमों के लिए कड़ा है, अब तक दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में 7 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें दोनों ने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा।
- दोनों ही टीमों को वर्ल्डकप के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन पिछले दो मैचों से इंग्लैंड इसमें पीछे रहा है।
ये भी पढ़ेः धोनी के बारे में इन महान क्रिकेटर्स ने कही ये बातें
भारत के पिछले मैच का परिणाम
- वर्ल्डकप में भारत ने पिछला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया था।
- इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों में 72 रन बनाए।
- इसके अलावा एम एस धोनी ने 61 गेंदो में 56 रन बनाए और हार्दिक पंडया ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए।
- इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 2 ओवर में 143 रनों पर सिमट गई।
- वेस्टइंडीज की ओर से सुनील अम्बरीष ने सबसे ज्यादा 40 गेंदो में 31 रन बनाए।
India vs England Match 38 prediction
इंग्लैंड के पिछले मैच का परिणाम
- वर्ल्डकप 2019 में इंग्लैंड ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था। इस मैच में इंग्लैंड को 64 रनों से हार झेलनी पड़ी।
- इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 4 ओवर में 221 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से बैन स्टॉक ने 115 गेंदो में 89 रन बनाए।
ये भी पढ़ेः जानिए क्रिकेट में क्या होता है ‘पावरप्ले’ और क्या हैं इसके नियम
भारत की टीम
- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की टीम
- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम करन, जो डेनली, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
ICC CWC 2019 India vs England Match 38 prediction
मैच का प्रसारण
- इस मुकाबले को आप इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
- इसके साथ ही हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेः विश्व कप अपडेट: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 अंक तालिका
To read more stories ICC CWC 2019 India vs England Match 38 prediction, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.