India vs Ireland 2022 T20 Schedule Squad in Hindi – कब और कहां खेली जाएगी भारत- आयरलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल
India vs Ireland 2022 T20 schedule squad in Hindi – India vs Ireland 2022 T20 squad in Hindi – भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज जून के अंत में खेली जानी है। इस शृंखला के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि आयरलैंड की कप्तानी एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) संभालेंगे। गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले पांड्या नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी करेंगे। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और दिनेश कार्तिक भी सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं।
India vs Ireland 2022 T20 schedule squad in Hindi
भारत बनाम आयरलैंड टी20 मैच शुरू होने की टाइमिंग – India vs Ireland T20 match timing and schedule
- भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे से शुरू होंगे और ये मैच रात में 1 बजे तक चलेंगे।
- सीरीज का पहला मैच रविवार, 26 जून और दूसरा मैच मंगलवार, 28 जून को खेला जाएगा।
- ये दोनों मैच द विलेज मालाहाइड (Malahide) स्टेडियम, डबलिन में खेले जायेंगे। मालाहाइड के क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता साढ़े 11 हज़ार है।
भारत बनाम आयरलैंड मैच लाइव कहां देख सकते हैं
भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के दोनों मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। आप मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देख सकेंगे। वहीं अगर बात मोबाइल एप्प की करें तो सोनी लिव एप्प पर मैचों का सीधा प्रसारण आप देखते सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के लिए भारत की टीम – India squad for India vs Ireland series – India vs Ireland 2022 T20 squad in Hindi
भारतीय टीम – Indian team
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
आयरलैंड बनाम भारत सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम – Ireland squad for Ireland vs India series – India vs Ireland 2022 T20 squad in Hindi
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
दो साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड का दौरा करेगी – India cricket team will tour Ireland after two years
टीम इंडिया पूरे 2 साल के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। इसके पहले भारत ने जून 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा किया और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। दोनों मैच टीम इंडिया ने जीतकर आयरलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।
Must Read:सबसे कम उम्र में वनडे में शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
Must Read:जानिए टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप किस – किस की रही
Must Read:टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज़ों द्वारा निभाई गई टॉप 10 साझेदारियां
India vs Ireland 2022 T20 schedule squad in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।