कीवी टीम ने 8 विकेट से टीम इंडिया को हराया, लगातार दो हार मिलने से सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
India vs New Zealand T20 World Cup 2021 Highlights – चलिए आपको बताते हैं Kiwi team defeated Team India by 8 wickets, due to two consecutive defeats, the road to the semi-finals became difficult
आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज़्यादा 49 रन बनाये और अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं कप्तान केन विलियमसन 31 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने भी 3 चौके लगाए। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये।
India vs New Zealand T20 World Cup 2021 Highlights
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 110 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग पायी। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज़्यादा रन रविंद्र जडेजा ने बनाये उन्होंने 19 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया। उनके अलावा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाले ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 17 रन देते हुए रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाज़ों को आउट किया। इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो चुकी है। टीम इंडिया ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर केएल राहुल के साथ ईशान किशन को भेजा और उसके बाद रोहित शर्मा को भेजा पर तीनों ही बल्लेबाज़ असफल रहे। कोहली भी इस मैच में 9 रन बनाकर चलते बने।
Must Read:T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
India vs New Zealand T20 World Cup 2021 Highlights
मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “मुझे लगा हमने बल्ले या गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर से हमपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हम जब भी आक्रमण करने गए तब हमने अपने विकेट खो दिए। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तब फैंस की उम्मीदें आप पर टिकी होती हैं। जो भी भारत के लिए खेलता है उसे उन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए खेलना पड़ता है। आने वाले मैचों में हम पॉजिटिव खेल दिखाएंगे। हमें खुद पर भरोसा करना सीखना होगा और आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर फोकस करना होगा।”
Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
India vs New Zealand T20 World Cup 2021 Highlights
8 विकेट से मिली जीत पर किवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा, “ऐसे बड़े मैच से पहले हम प्लानिंग करते हैं। यह एक मज़बूत टीम के खिलाफ किया गया बढ़िया प्रदर्शन था। इस विकेट पर हम दबाव बनाने में सफल हो गए और उसके बाद ओपनरों ने अच्छी शुरुआत की। दोनों स्पिरनों के अलावा सभी गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। पहले मैच में भी हम अच्छा खेले थे। जब आप मुश्किल टीमों के खिलाफ खेलने उतरते हैं तब आपको खुदपर भरोसा दिखाना होता है। ईश हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उन्हें दुनियाभर में कई लीग खेलने का अनुभव है जो हमारे काम आता रहता है।”
Must Read:आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
India vs New Zealand T20 World Cup 2021 Highlights जैसी और भी बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।