इंडिया vs पाकिस्तान कबड्डी मैच में पाकिस्तान की कारारी हार
India vs Pakistan Kabaddi match – इंडिया vs पाकिस्तान कबड्डी मैच हुआ जिसमें भारत ने पाकिस्तान की टीम को 41-17 से हरा दिया है। पहले हाफ में भारत की टीम 18-9 से आगे चल रही थी। पाकिस्तान की टीम पहले 20 मिनट में ही ऑलआउट हो चुकी थी। भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को दूसरी बार हराया है। पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
इंडिया vs पाकिस्तान कबड्डी मैच में भारत को जीत दिलाने के पीछे कप्तान अजय ठाकुर, रोहित कुमार, मोनु गोयाट और गिरीश एनाक का हाथ था। 9वें मिनट में भारत ने 12 नंबर की बढ़त बनाई थी। इसी के साथ ऋषिक देवदीगा ने 23वें मिनट ने 2 पॉइंट बना लिया और भारत टीम को 20 नंबर दिए और अजय ठाकुर ने 25वें मिनट में 2 नंबर बना कर टीम का स्कोर 25 कर दिया। पकिस्तान की टीम ने 32 मिनट के बाद 13 से 30 नंबर लाने की कोशिश की और वापसी की उम्मीद करने लगे लेकिन भारत के मोनू गोयाट ने 34 वें मिनट में 2 अंक बना लिए और पकिस्तान की टीम के आगे 32 का स्कोर रख दिया।
कबड्डी का यह मुकाबला दुबई में हो रहा है। भारत और पकिस्तान के अलावा 25 जून 2018 को अल अस्ल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ईरान और दक्षिण कोरिया टीम का भी मैच था जिसमें ईरान की टीम ने दक्षिण कोरिया को 31-27 से हरा दिया और ईरान ने अपनी जगह सेमिफाइनल में बना ली है। ईरान कबड्डी मैच में उप विजेता रह चुका है। कबड्डी का यह टूर्नामेंट में 6 देशों के बीच हो रहा है। भारत ने शुक्रवार को हुए मैच में पकिस्तान को 36-20 से हराया था।
वीरेंद्र सहवाग ने भारत की कबड्डी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया जिसे देखकर पाकिस्तान के लोग काफी भड़क गए।
Another demolition . What a great performance by India to beat Pakistan once again. Ek aur jeet dila Diya humka Thakur, Ajay Thakur. 41-17 this time after 36-20 a few days ago. Well done, Team India #IndvPak #KabaddiKurfew pic.twitter.com/XsH5lg6TJS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2018
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.