3 भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा शतक
Indian bowlers who have scored centuries in test – गेंदबाज़ों के लिए शतक लगाना हमेशा से मुश्किल रहा है क्योंकि गेंदबाज़ निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी करते हैं। आज हम आपको भारतीय टीम के उन गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े हैं।
Indian bowlers who have scored centuries in test – bowlers who have scored centuries in test
अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 102 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसकी मदद से भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 से ड्रा करा दी थी और इस तरह टीम ने इंग्लैंड में अपनी लाज बचा ली थी। उस समय भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। अनिल कुंबले ने अपने करियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं और 17.65 की औसत से 2506 रन बनाये हैं। इसके साथ ही वो भारत के टेस्ट मैचों में सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अपने करियर में 619 विकेट झटके हैं।
Must Read: ये भारतीय क्रिकेटर्स हैं बेटियों के पिता, इनके घर गूंजी बेटी की किलकारियाँ
Indian bowlers who have scored centuries in test
हरभजन सिंह
ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ हरभजन सिंह टेस्ट मैचों में 2 बार शतक लगा चुके हैं। हरभजन सिंह ने 2010 में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में 115 रन बनाए थे और उसके बाद इसी सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ भारत ने 1-0 से अपने नाम कर ली थी। हरभजन सिंह ने उस सीरीज़ में दो शतक और एक अर्धशतक सहित कुल 315 रन बनाये थे, साथ ही साथ 10 विकेट भी लिए थे। जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ के अवार्ड से नवाज़ा गया था। भज्जी ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले और 18.22 की औसत से 2224 रन बनाये और 417 विकेट लिए हैं।
Must Read: इन 3 भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका में हुए वन डे मैचों में छोड़ी अपनी छाप
Indian bowlers who have scored centuries in test
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हैं। उन्होंने अपना पहला शतक वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 22 नवंबर 2011 को मुंबई में लगाया था। उनकी उस पारी की वज़ह से ही भारत वो टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रहा था। भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली थी। अश्विन को शतक के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया था। अश्विन ने अब तक 79 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 27.68 की औसत से 2685 रन बनाये हैं और सबसे तेज़ी से भारत के लिए 413 विकेट ले चुके हैं। विकेट के मामले में उनसे आगे सिर्फ़ कपिल देव ( 434 ) और अनिल कुंबले ( 619 ) हरभजन सिंह (417) हैं। हाल ही में अभी जो इंग्लैंड की टीम भारत में टेस्ट सीरीज़ खेलने आयी थी। उस सीरीज़ में भी उन्होंने शतक लगाया था और भारत को मुश्किल से निकाला था। जिस तरह से वो गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी जौहर दिखाते हैं उसे देखते हुए उन्हें ऑलराउंडर कहना गलत नहीं होगा।
Must Read: इतिहास में 4 बार ‘डक’ पर आउट हुए धोनी, जानें किन गेंदबाजों ने बनाया शिकार!
Indian bowlers who have scored centuries in test,जैसी और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।