भारतीय बॉलर जिन्होंने आईपीएल में ली सबसे ज़्यादा हैट ट्रिक
Ye hain Indian bowlers with most hat tricks in IPL – आईपीएल में एक के बाद एक तीन विकटें गिराना हर किसी के बस की बात नहीं| तो चलिए जानते हैं भारत के बॉलरों के बारे में जिन्होंने ये काम करके दिखाया|
अमित मिश्रा
- अमित मिश्रा अकेले ऐसे बॉलर हैं जिसने आईपीएल में तीन बार हैट ट्रिक ली|
- अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाज़ों को फंसाकर अमित ने 2008, 2011 और 2013 में हैट ट्रिक ली|
- आईपीएल में अमित अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं| 136 मैचों में उन्होंने 146 विकटें अपने नाम की|
ये भी पढ़े: ये हैं आईपीएल के टॉप-10 शतकबाज़
युवराज सिंह
- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने भी दो बार हैट ट्रिक ली|
- साल 2009 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ युवराज सिंह ने अपनी दोनों हैट ट्रिक लीं|
- युवराज आईपीएल में बहुत कम ही बॉलिंग कराते हैं| यही कारण है कि अपने 128 आईपीएल मैचों में युवराज ने सिर्फ 36 विकटें ही लीं|
रोहित शर्मा
- डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी हैट ट्रिक ली|
- रोहित बहुत कम ही बॉलिंग करने आते हैं इसलिए उनके द्वारा ली गई हैट ट्रिक बहुत ही ख़ास मानी जाती है|
- आईपीएल के 173 मैचों में रोहित 30 बार बॉलिंग कराने आए| उन्होंने आईपीएल में अब तक 15 विकटें अपने नाम की|
ये भी पढ़े: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धुआंधार बल्लेबाज़
प्रवीण कुमार
- मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार अब आईपीएल में नज़र नहीं आते| हालांकि, अपनी गेंदबाज़ी का कमाल उन्होंने खूब दिखाया है|
- रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए प्रवीण कुमार ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ हैट ट्रिक ली थी|
- अब तक प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 119 मैच खेले हैं और 90 विकटें भी चटकाई|
अक्षर पटेल
- अक्षर पटेल ने आईपीएल में सिर्फ 68 ही मैच खेले,जिनमें उनके नाम शानदार 61 विकटें हैं|
- साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी पहली हैट ट्रिक ली थी|
For stories like Indian bowlers with most hat tricks in IPL, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.