Indian Javelin thrower Players List: भारत के मशहूर जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ियों के बारे में जानिए

Please follow and like us:

Indian javelin thrower players list – famous javelin thrower players of India – जब से नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर लाये हैं। तब जाकर लोगों को पता चला है कि ऐसा भी कोई गेम होता है जिसमें भारत के लिए मेडल लाया जा सकता है। भारत में सिर्फ़ नीरज ही नहीं और भी बहुत से मेंस और वूमेंस एथलीट है जिन्होंने विदेशों में भारत देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आज हम आपको नीरज के साथ-साथ कुछ और ऐसे जेवलिन थ्रोअर एथलीट्स के बारे में बताएंगे। जिन्होंने कई मौकों पर भारत देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन किया है।Indian javelin thrower players list

Indian javelin thrower players list – famous javelin thrower players of India

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra

स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले में पैदा हुए थे। 2016 IAAF (इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन ) वर्ल्ड  U20 चैंपियनशिप में उन्होंने 86.48 मीटर का थ्रो कर के गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड जूनियर रिकॉर्ड बना दिया। 2017 में नीरज ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर का थ्रो किया और एक गोल्ड मेडल अपने  नाम किया। साथ ही साथ 2018 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीता। वह एशियाई गेम्स में भाला फेंक में 88.06 मीटर के साथ गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर उभरे।  ये टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 के थ्रो के साथ  ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। वह अभिनव बिंद्रा के बाद इंडिविजुअल केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर हैं।

Must read- स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक्स में जीता गोल्ड

शिवपाल सिंह

Shivpal Singh

शिवपाल सिंह का जन्म 6 जुलाई 1995 को वाराणसी, यूपी में हुआ था। 2016 में, शिवपाल सिंह ने हंगरी में बुडापेस्ट ओपन एथलेटिक्स में पुरुषों का भाला फेंक कॉम्पिटिशन जीता। शिवपाल ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 86.23 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। शिवपाल सिंह को अपने करियर में कई बार चोटों से जूझना पड़ा है जिस कारण वो कई टूर्नामेंटो में हिस्सा नहीं ले पाए या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा उन्होंने भी टोक्यो ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। शिवपाल सिंह भारतीय वायु सेना में वरिष्ठ गैर-कमीशन अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

Indian javelin thrower players list

अन्नू रानी

Annu Rani

स्टार जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को मेरठ में हुआ था। उनके नाम 58.83 मीटर का वूमेंस का नेशनल रिकॉर्ड दर्ज है। उसने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों 2014 में 59.53 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता है। अन्नू ने सितंबर 2016 में 56वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोडा। उन्होंने 59.87 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़कर 60.01 मीटर का थ्रो करके नया नेशनल रिकॉर्ड बना डाला। अन्नू दो साल में चार नेशनल रिकॉर्ड तोड़ 60 मीटर से ज़्यादा का थ्रो करने वाली पहली एथलीट हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली भी वो पहली महिला खिलाड़ी हैं। अन्नू अप्रैल 2019 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल पर निशाना लगा चुकी हैं। टोक्यो ओलंपिक्स में अन्नू का ख़राब प्रदर्शन रहा था जिस कारण उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।

Indian javelin thrower players list – javelin throw players in india

दविंदर सिंह कांग

davinder singh kang

दविंदर सिंह कांग 18 दिसंबर 1988 को पंजाब के जालंधर जिले में पैदा हुए थे। कांग ने 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन में 83.29 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया और 2017 में हुई IAAF विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने वाले वो पहले भारतीय थे। वह आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर हैं और उन्होंने अपने कई जूनियर भाला फेंकने वाले खिलाड़ियों को ट्रेन किया है। पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से कांग 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेले थे। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सीधे फाइनल क्वालीफिकेशन के लिए उनका 84.22 मीटर थ्रो 2016 रियो ओलंपिक के जर्मन गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोहलर और केन्याई सिल्वर मेडलिस्ट जूलियस येगो से बेहतर रहा था।

Indian javelin thrower players list – javelin throw indian players name

एलिजाबेथ डेवनपोर्ट

जेवलिन थ्रोअर एलिजाबेथ डेवनपोर्ट 1958 के टोक्यो एशियाई गेम्स और 1962 में जकार्ता में हुए एशियाई गेम्स  में क्रमशः सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय हैं। उनके करियर पर नज़र डाले तो पता लगता है कि वो कितनी शानदार एथलीट रही थी वो भी तब जब भारत के एथलीटों के पास जूतों की कमी थी।

Must read- कैसे बने मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर

Indian javelin thrower players list, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?