देखें, कैसे टीवी की ये संस्कारी बहुएं बनी स्टाइलिश बेब
Indian tv actresses who went from bahu to babe – छोटे पर्दे की कई ऐसी खूबसूरत हसीनाएं हैं जो हर घर में पॉपुलर हैं और इन्हें संस्कारी बहुओं के रूप देखा जाता है| इन्हीं बहुओं की वजह से शो में टीआरपी (television rating point) का तड़का लगता है। अपनी खूबसूरती से इन्होंने छोटे पर्दे पर धमाल मचा रखा है, लेकिन ये बहुएं शो में जितनी संस्कारी और सीधी साधी नज़र आती हैं, रियल लाइफ में ये उतनी ही स्टाइलिश और मॉर्डन हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इन बेब्स के बारे में।
Indian tv actresses who went from bahu to babe
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
- दिव्यांका त्रिपाठी छोटे पर्दे की बड़ी स्टार हैं। शो “ये हैं मोहब्बते” में इशिता रमन भल्ला के किरदार ने दिव्यांका के करियर को कामयाबी दी।
- इस सीरियल से वो घर – घर की पसंदीदा बहू बन गयीं, लेकिन टीवी की ये संस्कारी बहू रियल लाइफ में बिलकुल अलग है।
- रियल लाइफ में दिव्यांका बेहद ही स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। पार्टी और इवेंट्स पर दिव्यांका हमेशा मॉर्डन आउटफिट पहने नज़र आती हैं।
Must read : Journey of Divyanka Tripathi aka ‘Ishi maa’
शिवांगी जोशी
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में हिना खान के बाद अगर किसी ने अलग पहचान बनाई है, तो वो है शिवांगी जोशी। इस पॉपुलर शो में शिवांगी ने नाइरा सिंघानिया का किरदार निभाया।
- इनकी क्यूटनेस और एक्टिंग स्टाइल ने सभी को दीवाना बना रखा है। यह टीवी की सबसे फेवरेट और संस्कारी बहुओं में से एक है।
- शिवांगी शो में जितनी सिंपल सोबर बहू बने नज़र आती हैं, रियल में ये उतनी ही स्टाइलिश और मॉर्डन हैं। ये अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज़ पोस्ट करती रहती हैं। अपने फैशन सेंस से ये हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं।
Must read: Interesting facts about Shivangi Joshi – the favourite bahu of Star Plus
सृति झा
- कुमकुम भाग्य ज़ी टीवी का सबसे पुराना शो है, जो पिछले कई सालों से टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में है।
- इस शो में सृति झा ने एक ऐसी संस्कारी बहू का किरदार निभाया जो बिलकुल सीधी साधी है, लेकिन रियल में ये मॉर्डन बेब हैं।
- रियल लाइफ हमेशा ये स्टाइलिश लुक में नज़र आती हैं। कुछ समय पहले सृति की बिकनी में एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी।
परिधि शर्मा – Indian tv actresses who went from bahu to babe
- इंदौर की परिधि शर्मा ने साल 2010 में धारावाहिक ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने करियर की शुरुआत की| मगर शो ‘पटियाला बेब्स’ ने उनके करियर को नया मुकाम दिया।
- इस शो में परिधि ने एक सीधी साधी तलाकशुदा बहू का किरदार निभाया, जो बिलकुल फैशनेबल नहीं है।
- लेकिन रियल लाइफ में ये इस कैरेक्टर से बिलकुल अलग हैं। रियल लाइफ में परिधि ने अपने अलग-अलग स्टाइलिश अवतार में फोटोशूट कराए और सोशल मीडिया पर भी वायरल किए। इनके इन्हीं मॉर्डन अवतार को देखकर लोग इनके दीवाने हो जाते हैं।
Must read: ये हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत बालाएं जिनके सीरियल हर घर में हैं फेमस
हिना खान
- हिना खान के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को आज भी लोग पसंद करते हैं। इस सीरियल को शुरु हुए कई साल हो गए, लेकिन इसके बाद भी शो टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहता है।
- इस सीरियल में हिना खान ने एक सीधी साध संस्कारी बहू का किरदार निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया। हिना ने लोगों के दिलों में संस्कारी बहू बनकर जगह बनाई।
- लेकिन ऑनस्क्रीन सीधी साधी दिखने वाली ये बहू रियल लाइफ में बेहद ही मॉर्डन बेब है। इस शो को छोड़ने के बाद हिना ने बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में जबरदस्त धमाल मचाया। इन दोनों शो में इनका एक अलग ही स्टाइल लोगों को देखने को मिला, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।
Must read: Which avatar of Hina Khan you like the most – Akshara, Komolika or this
निया शर्मा – Indian tv actresses who went from bahu to babe
- टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटो से फैंस को दीवाना बना रही हैं।
- टीवी शो ‘जमाई राजा’ और ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से फेमस हुई निया को एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब भी मिल चुका है।
- टीवी की हॉट ये बेब आए दिन अपने बोल्ड लुक्स और स्टाइलिश कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। निया को दर्शक टेलीविज़न पर संस्कारी बहू के किरदार में देख चुके हैं।
Must read: टीवी की इन ऑनस्क्रीन जोड़ियों को देखने के लिए बेताब रहते हैं दर्शक
Indian tv actresses who went from bahu to babe, जैसी इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।