ये टीवी स्टार्स रियल लाइफ में हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार
Indian tv stars who are related to each other – छोटे पर्दे पर हम अपने पसंदीदा सितारों को अलग-अलग किरदार निभाते देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के कई सितारे ऐसे भी हैं जो असल ज़िंदगी में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम उन सभी टीवी सितारों के बारें में बताएंगे जो आपस में एक दूसरे के भाई – बहन, माँ बेटी हैं।
Indian tv stars who are related to each other
कुलबीर बदेरसन– अहसास चन्ना
- कुलबीर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और वो वीरा जारा, दिल परदेसी हो गया जैसी मूवीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। उनकी बेटी अहसास ने भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए काफ़ी कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।
- अहसास ने वास्तुशास्त्र मूवी में सुष्मिता शेट्टी के बेटे का किरदार निभाया था। इसके साथ उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है और अब भी कर रही हैं। माँ-बेटी की ये जोड़ी यूट्यूब वीडियोज़ में दिखाई दे जाती है।
Must read: जानें क्या सोचकर रखा गया इन सितारों का निकनेम, पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी
डेलनाज़ और बख्तियार ईरानी
- डेलनाज़ ईरानी ने कई फिल्मों में काम किया है और वो टीवी सीरियल्स में भी काम करती रहती है। उनके भाई बख्तियार ईरानी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
- बख्तियार बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ में हिस्सा ले चुके हैं और उनका कहना है कि वह लकी हैं कि डेलनाज़ उनकी बहन हैं। दोनों के बीच छह साल का अंतर है।
Indian tv stars who are related to each other
सरिता जोशी, केतकी जोशी, पूर्वी जोशी
- बा बहू और बेबी की बा, सरिता जोशी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए उनकी बेटियां पूर्वी जोशी और केतकी जोशी दवे कई टीवी शोज़ में काम कर रही हैं और अपनी माँ का नाम रोशन कर रही हैं।
Must read: मोहित रैना समेत इन कलाकारों ने टीवी पर निभाया भगवान शिव का रोल, जिन्हें दर्शकों का मिला भरपूर प्यार
किरण भार्गव और अंकिता भार्गव
- किरण 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं और अब वो छोटे पर्दे पर दर्शकों को दिखाई दे जाती हैं।
- उनकी बेटी अंकिता भी टीवी अभिनेत्री हैं और वो मशहूर टीवी अभिनेता करण पटेल की पत्नी हैं। अंकिता के पिता सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में करण के पिता की भूमिका निभा चुके हैं।
अलका कौशल और वरुण बडोला
- अलका कौशल छोटे पर्दे पर एक जाना-पहचाना नाम हैं और वो नेगेटिव किरदारों के लिए फेमस हैं। उन्होंने क्वीन (कंगना की मां) और बजरंगी भाईजान (करीना की मां) जैसी बेहतरीन मूवीज़ में भी काम किया है।
- लेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि वह टीवी स्टार वरुण बडोला की बहन हैं, लेकिन ये दोनों कभी एक साथ नज़र नहीं आये हैं।
कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह
- कृष्णा अभिषेक कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाते हैं। इसकी छाप उन्होंने हिंदी फिल्मों में और स्टैंडअप कॉमेडी करके छोड़ी है और इस समय वो कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभा रहे हैं। उनके इस रोल को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
- वही उनकी बहन टीवी अभिनेत्री, आरती सिंह, जो मायका – साथ ज़िंदगी भर का और वारिस जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। जब आरती बिग बॉस 13 में थी तो कृष्णा उनका सपोर्ट करने शो में भी गए थे।
- इन दोनों के मामा गोविंदा हैं जिन्हें हर कोई जानता है। वही इनकी भाभी कश्मीरा शाह हैं जो कई फिल्मों में और टीवी शो में दिखाई दे चुकी हैं।
Must read: देखें, कैसे टीवी की ये संस्कारी बहुएं बनी स्टाइलिश बेब
Indian tv stars who are related to each other,जैसी और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।