इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का 13 मई से हुआ आगाज़, 8 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
Indo International Premier Kabaddi League 2019 – इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के पहले सीजन की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह लीग 13 मई से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी। इसका प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में होगा। तो चलिए बताते हैं आपको इस लीग की पूरी डिटेल्स।
13 मई से शुरु हुआ आईपीकेएल
- इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण की तारीखों का ऐलान किया गया।
- इस नई लीग की शुरुआत 13 मई से हो गई है और ये लीग 4 जून तक चलेगी। लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो एक दूसरे से भिंड़ेंगी।
- भारत के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग भी इस घोषणा के दौरान मौजूद थे। उन्होंने समारोह में लीग के लोगों का अनावरण किया।
- इस मौके पर सहवाग ने कहा कि जकार्ता एशियाई खेलों में भारतीय कबड्डी टीम जब स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गई थी, तब पूरे देश को तकलीफ हुई थी।
- कबड्डी देश का गौरव है। आईपीकेएल के आयोजक जब मेरे पास आए तो मुझे लगा कि इनके विचार और जुनून निश्चित तौर पर भारत को एशियाई और विश्व कबड्डी पटल पर खोया गौरव दोबारा हासिल करने में मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें- सभी 10 देशों की टीम घोषित, ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए मैदान में घुमाएंगे बल्ला
लीग में खेले जाएंगे 44 मैच
- लीग के पहले संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 44 मैच खेले जाएंगे।
- ये मैच पुणे, मैसूर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
- इस लीग में 160 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें से 16 विदेशी खिलाड़ी भी हैं। खिलाड़ियों का चयन देश भर में आयोजित ट्रायल्स के ज़रिये हुआ है।
ये हैं 8 टीमों के नाम
- इस लीग में भाग लेने वाली टीमों के नाम हैं बेंगलूरु राइनोज, चेन्नई चैलेंजर्स, दिलेर दिल्ली, तेलुगू बुल्स, पुणे प्राइड, हरियाणा हीरोज, मुम्बई चे राजे और राजस्थान राजपूत्स।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल, मैच डीटेल्स, टाइमिंग, वेन्यू
पहले संस्करण में होंगे 20 मैच
- लीग के पहले संस्करण में कुल 20 मैच होंगे। ये मैच 13 से 21 मई के बीच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
- दूसरे चरण में 17 मैच होंगे। ये मैच 24 मई से 29 मई तक मैसूर के चामुंडई विहार स्टेडियम में होंगे।
- तीसरे और अंतिम चरण में 1 जून से मैच होंगे। इस दौरान बेंगलुरु में 7 मैच खेले जाएंगे। 4 जून को कांतिरवा स्टेडियम में ग्रैंड फिनाले होगा।
लीग की खास बातें
- इस नई कबड्डी लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें खिलाड़ियों को भी आय का हिस्सेदार बनाया गया है।
- इस लीग से होने वाली आय का 20 फीसदी हिस्सा खिलाड़ियों को मिलेगा। इसके अलावा उन्हें निर्धारित वेतन और पुरस्कार की राशि भी दी जाएगी।
इन चैनल्स पर देख पाएंगे मैच
- लीग का लाइव प्रसारण डीस्पोर्ट (अंग्रेजी), एमटीवी एवं एमटीवी एचडी प्लस (हिंदी), डीडीस्पोर्ट (हिंदी) के अलावा कई क्षेत्रीय नेटवर्क पर भी होगा।
ये भी पढ़ें- ये हैं वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने गए अंपायर और मैच रेफरी
To read more stories like Indo International Premier Kabaddi League 2019, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.